रायपुर। अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर सुधा सोसायटी फाउंडेशन ने सुधा ओपन स्कूल, अमासिवनी के बच्चों और जलाराम अपार्टमेंट अमासिवनी के निवासियो...
रायपुर। अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर सुधा सोसायटी फाउंडेशन ने सुधा ओपन स्कूल, अमासिवनी के बच्चों और जलाराम अपार्टमेंट अमासिवनी के निवासियों की मदद से आमासिवनी गांव, जलाराम अपार्टमेंट अमासिवनी और सफायर ग्रीन सोसायटी रायपुर में 60 पौधे (आम, कटहल, अमरूद, कचनार, नीम, जामुन) लगाए। और सफायर ग्रीन सोसायटी सुधा सोसायटी फाउंडेशन के अध्यक्ष जीके भटनागर के मार्गदर्शन में इन पौधों को वन विभाग रायपुर की माना नर्सरी से एकत्र किया गया था। अरविंद लधानी अध्यक्ष जलाराम अपार्टमेंट आमासिवनी और फैकल्टी भारती गंगाराम ,एन .मिस खुशी यादव. डॉ. रमन श्रीवास्तव और मेघा अग्रवाल ने वृक्षारोपण अभियान में सक्रिय भाग लिया। सभी ने आश्वासन दिया कि वे आज लगाए गए पौधे की वृद्धि और उसकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी लेंगे।
No comments