Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Friday, May 16

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking :
//

अवैध डीजल का टैंकर बरामद, खाद्य विभाग ने की बड़ी कार्रवाई

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। अधिकारियों ने 34 हजार लीटर डीजल से भरा टैंकर जब्त किया है। बताया जा रह...

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। अधिकारियों ने 34 हजार लीटर डीजल से भरा टैंकर जब्त किया है। बताया जा रहा है कि बिना परमिशन 26 लाख से ज्यादा के अवैध डीजल को खपाने की तैयारी थी।गुजरात के जामनगर से डीजल मंगाया गया था। रायगढ़ में छोटे बड़े सैकड़ों उद्योग के साथ ही कोल माइनिंग भी है। इन माइनिंग में हजारों ट्रक डंपर भी चलते हैं। ऐसे में तलाईपाली कोल माइनिंग में लगे वाहनों को डीजल सप्लाई के लिए गुजरात के जामनगर से डीजल से भरी टैंकर पहुंची। इसकी जानकारी खाद्य विभाग को मिल गई और विभागीय अमला ने उसे पकड़ लिया। जांच में बिना परमिशन के खरीदी-बिक्री किया जाना पाया गया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जिले के घरघोड़ा तहसील में स्थित कलिंगा कमर्शियल कार्पोरेशन लिमिटेड ने डीजल की अवैध बिक्री के लिए गुजरात के जामनगर रिफाईनरी से 34 हजार लीटर डीजल लोड टैंकर मंगाया गया था। जिसे खाद्य विभाग ने जब्त किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। जांच में यह पाया गया कि कलिंगा कमर्शियल कार्पोरेशन लिमिटेड बिना परमिशन डीजल की खरीदी- बिक्री कर रही थी। कंपनी तलईपाली कोल माईनिंग में लगे वाहनों को डीजल सप्लाई करती है। जांच में यह तथ्य पाया गया कि जब्त 34 हजार डीजल का कुल मूल्य 26 लाख 86 हजार 536 रुपए है, जो कि एक लीटर का मूल्य 79 रुपए होता है। बताया जा रहा है कि घरघोड़ा क्षेत्र में एक लीटर डीजल का मूल्य लगभग 94.24 रुपए है। इस तरह प्रति लीटर डीजल में 15 रुपए मार्जिन का अवैध लाभ लिया जा रहा था। इस मामले में जिला खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गुजरात के जामनगर रिफाईनरी से मंगाए गए 34 हजार लीटर डीजल से भरी टैंकर को जब्त किया गया है। जांच में पाया गया कि बिना परमिशन के इसकी खरीदी बिक्री की जा रही थी। प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में पेश किया गया है।


No comments