दुर्ग। स्व.पाडुरंग रामाराव डोनगांवकर जिला चिकित्सालय दुर्ग में जिला जशपुर की मरीज की बच्चादानी में गोला (फाइब्राइड) को निकाला गया। मरीज को ब...
दुर्ग। स्व.पाडुरंग रामाराव डोनगांवकर जिला चिकित्सालय दुर्ग में जिला जशपुर की मरीज की बच्चादानी में गोला (फाइब्राइड) को निकाला गया।
मरीज को बहुत दिनों से पेट में दर्द, माहवारी में अत्याधिक रक्त स्त्राव, बार-बार पेशाब का रूकना ये शिकायत थी, कई प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के लिए गई, अत्यधिक खर्च के कारण इलाज नहीं करा पायी। इसके बाद जिला अस्पताल दुर्ग में आयी। जहां मरीज का जांच पश्चात् ऑपरेशन के दौरान 3 किलो का गोला निकाला गया, जो पेट में पूरा फैला हुआ था। छाती तक था, जो फेफड़ों को भी दबा रहा था जिससे मरीज को सांस लेने में दिक्कत हो रहा था।
मरीज को 20 मई को भर्ती कर सभी जांच कराने के बाद 30 मई को ऑपरेशन किया गया। महिला ऑपरेशन पश्चात् स्वास्थ्य लाभ ले रही हं। मरीज के ऑपरेशन सिविल सर्जन एवं डॉ. ममता पाण्डेय के मार्गदर्शन में डॉ. बी. आर.साहू, स्त्री रोग विशेषज्ञ, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. संजय वालवान्द्रे, डॉ. पूजा वर्मा, स्टाफ नर्स बिंदु, अमीत, कीति कुर्रे, राजेश महिलांगे, यशोदा पटेल एवं ओ.टी. इंचार्ज मंजू नागरे उपस्थित थे।
आर.एम.ओ. डॉ. अखिलेश यादव, डॉ. ओ.पी. वर्मा अस्पताल सलाहकार एवं दिलीप ठाकुर आजीवन सदस्य एवं प्रशांत डोनगांवकर मानद सदस्य जीवनदीप समिति के द्वारा सभी को सफल आपरेशन हेतु बधाई दी गई।
No comments