Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

प्रदेश में आज से भारी बारिश का अलर्ट : रायपुर समेत सभी संभागों में अगले पांच दिन होगी वर्षा

   रायपुर। मौसम विभाग के मुताबिक 26 जून से 29 जून तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होगी। इसके चलते अगले 2 दिनों में अधिकतम तापमान में...

 


 रायपुर। मौसम विभाग के मुताबिक 26 जून से 29 जून तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होगी। इसके चलते अगले 2 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट भी हो सकती है। तस्वीरें रायपुर की हैं।

छत्तीसगढ़ में आज से रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों में मध्यम से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक 26 जून से 29 जून तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होगी। इसके चलते अगले 2 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट भी हो सकती है।

मंगलवार को प्रदेश के सक्ती जिले सबसे ज्यादा 50 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं, भैरमगढ़ में 40, सारंगढ़, सरायपाली और सरसींवा में 30 मिलीमीटर बारिश हुई। देवभोग, बसना, शंकरगढ़ और सोना खान में 20 मिलीमीटर हुई है। बरमकेला, भटगांव, कसडोल, बस्तरनार में 10 मिलीमीटर बारिश हुई है।

इन जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक आज रायपुर, बलौदा बाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, पेंड्रा, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं।

1 जून से 25 जून के बीच इतनी बारिश

मौसम विभाग मुताबिक प्रदेश में 1 जून से 25 जून के बीच 81.9 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। हालांकि अब तक प्रदेश में 138.6 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी। प्रदेश के 10 जिलों में सामान्य बारिश हुई है। 19 जिलों में सामान्य से कम और 4 जिलों जशपुर, कोंडागांव, महेंद्रगढ़-भरतपुर और सरगुजा में बारिश कम हुई है।

मंगलवार को ऐसा रहा शहरों का तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री राजनांदगांव में रिकॉर्ड किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री नारायणपुर में रहा। मंगलवार को बारिश नहीं होने के कारण प्रदेश के कई जिलों में तापमान सामान्य से ज्यादा रहा।

रायपुर में दिन का पारा 37.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 4.3 डिग्री ज्यादा था। बिलासपुर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2.9 डिग्री अधिक था। इसी तरह अंबिकापुर में तापमान 34.8 डिग्री, जगदलपुर में 33.9 डिग्री, दुर्ग में 37.4 डिग्री रहा।


No comments