Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

जिले में निर्मित अमृत सरोवरों के समीप ग्रामीणों ने किया योगाभ्यास

  धमतरी । स्वास्थ्य कल्याण और प्रकृति के साथ सद्भाव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले में निर्मित अमृत सर...

 

धमतरी । स्वास्थ्य कल्याण और प्रकृति के साथ सद्भाव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले में निर्मित अमृत सरोवर स्थल जिसमें धमतरी विकासखंड के ग्राम बागतराई, भोथली, भोयना, बोदाछापर, बोड़रा, कण्डेल, खरतुली, कोटगांव, किसनपुर, कसही, कुर्रा, लिमतरा, मड़ईभाठा, माटेगहन, मोंगरागहन, परेवाडीह, पोटियाडीह, संबलपुर, सेहराडबरी, तरसींवा, कुरूद विकासखंड के ग्राम पंचायत अटंग, भैंसबोड़, भैंसमुंडी, भरदा, बिरेझर, चर्रा, चटौद, चिरपोटी, धूमा, गातापार, गुदगुदा, हंचलपुर, करगा, कातलबोड़, खपरी, मरौद, फुसेरा, सकरी, सौराबांधा, सिर्री, टिपानी, नवागांव (उ), मगरलोड विकासखंड के ग्राम बोड़रा, जामली, कसरवाही, खड़मा माल, खिसोरा, लुगे, मारागांव, मेघा, मोंहदी, नारधा, पालवाड़ी, परेवाडीह, परसट्ठी, राजपुर, राकाडीह, अंजोरा, सांकरा, सिंगपुर, सोनारीदैहान, शुक्लाभाठा, नगरी विकासखंड के ग्राम बगरूमनाला, बरबांधा, बेलरबाहरा, चमेदा, देवगांव, घोटगांव, हरदीभाठा, जरहाखार, गजकन्हार, हीरापुर, गुहाननाला, गोंदलानाला, खम्हरिया, कोरमुड़, कुम्हड़ा, लखनपुरी, मोदे, मोहलई, नवागांव, सरइटोला, तुमड़ीबहार, उमरगांव नवीन अमृत सरोवर धमतरी विकासखंड के ग्राम दर्री, कुरूद विकासखंड के ग्राम दरबा, लोहारपथरा, इर्रा, राखी, बंगोली, चोरभट्टी, बगदेही, नगरी विकासखंड के ग्राम अमाली, कोलियारी, आमदी में स्थानीय समुदाय, आमजन, सरकारी अधिकारी-कर्मचारी एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत श्रमिक ग्रीन आर्मी की महिलाएं, स्वसहायता समूह की महिलाओं ने योग सत्र के माध्यम से योगाभ्यास किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोमा श्रीवास्तव ने बताया कि-योग एक प्राचीन परंपरा है जो अब वैश्विक संस्कृति का हिस्सा बन चुकी है। येाग के माध्यम से ग्रामीणजन एवं मनरेगा श्रमिकों को जोड़कर सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा दे रहे हैं। चूंकि योग एक स्वस्थ और संतुलित जीवन शैली को प्रोत्साहित करता है। ध्यान व योग मानसिक शांति देता है जिससे साकारात्मक विचार आते हैं और लोग स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने के लिए प्रोत्साहित होते हैं।


No comments