Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक की चपेट में आया कार चालक

भिलाई । गुरुवार की सुबह लगभग 9:45 बजे न्यू वसंत टाकीज के सामने ओवरटेक करने के चक्कर में कार चालक ट्रक की चपेट में आ गया। दोनों की गाडिय़ां रा...


भिलाई । गुरुवार की सुबह लगभग 9:45 बजे न्यू वसंत टाकीज के सामने ओवरटेक करने के चक्कर में कार चालक ट्रक की चपेट में आ गया। दोनों की गाडिय़ां रायपुर की ओर से आ रही थी। समय पर ट्रक चालक ने ब्रेक लगा दिया जिससे कार चालक की जान बच गई। हादसे के बाद ट्रक चालक डर के कारण ट्रक छोड़कर भाग गया। हादसा पावर हाउस के फ्लाईओवर के डाउन प्वाइंट पर दुर्ग की ओर हुआ। ट्रक क्रमांक सीजी 04 एनडब्ल्यू 9309 और कार क्रमांक एमपी 49 सी 4847 रायपुर की ओर आ रहे थे। भिलाई पावर हाउस के फ्लाईओवर से उतरने के बाद न्यू वसंत टाकीज के पास कार चालक ने ओवर टेक करने का प्रयास किया। इस दौरान कार चालक का संतुलन बिगड़ गया और सीधे ट्रक के सामने आ गया।

अचानक कार चालक को ट्रक के सामने देख ट्रक चालक ने ब्रेक लगा दिया। इसके बाद भी कार ट्रक के सामने हिस्से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक दूसरे दरवाजे से बाहर निकला। उसे मामूली चोट आई थी। हादसे के बाद भीड़ जमा होने लगी तो ट्रक चालक पिटाई के डर से ट्रक को बीच सड़क पर छोड़कर भाग गया। इसके बाद कुछ देर तक जाम की स्थिति रही। लोगों की मदद से कार को सड़क किनारे किया गया।


No comments