धमतरी । लोकतांत्रिक संस्थाओं को पारदर्शी और सुदृढ़ बनाने, ग्रामीण युवाओं में ज्ञान एवं कौशल क्षमता विकसित करने आधुनिक संचार सुविधाओं की पह...
धमतरी । लोकतांत्रिक संस्थाओं को पारदर्शी और सुदृढ़ बनाने, ग्रामीण युवाओं में ज्ञान एवं कौशल क्षमता विकसित करने आधुनिक संचार सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित करने और वैश्विक परिवर्तन, विभिन्न घटनाक्रम की जानकारी ग्रामीण युवाओं तक पहुंचाने, उनके आत्मविश्वास में वृद्धि तथा विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने के लिए तत्पर रहने पुस्तकें बहुत उपयोगी है। शासन के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्र में पुस्तकालय (लाइब्रेरी) की स्थापना होनी है। इससे ग्रामीणों को फायदा होगा, साथ ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवा लाभान्वित होंगे। इसी कड़ी में जिले के 30 ग्राम पंचायतों में ज्ञानोदय वाचनालय की स्थापना की जाएगी।
इनमें धमतरी विकासखंड के ग्राम पंचायत पोटियाडीह के शास.प्रा.शाला, शास.मा.शा.रूद्री, शा.उन्नत प्रा.शा.भटगांव, स्व.भूपालमणी यादव शा.उ.मा.शा.छाती, शा.प्रा.शा.बाजारपारा लोहरसी, शा.उ.मा.शा.देमार, स्वामी आत्मानंद शा.अंग्रेजी माध्यम शाला कण्डेल, शा.उ.मा.शा.मुजगहन, शा.उ.मा.शा.सोरम, शा.उ.मा.शा.रांवा, रतनलाल साहू शा.उ.मा.शा.कुर्रा, कुरूद विकासखंड के ग्राम पंचायत शा.उ.मा.वि.मड़ेली, शा.उ.मा.वि.नारी, शा.उ.मा.वि.सेमरा बी, शा.मा.शा.चर्रा, शा.उ.मा.वि.परखंदा, विज्ञान प्राद्योगिकी भवन सिर्री, शा.उ.मा.वि.कोसमर्रा, मगरलोड विकासखंड के ग्राम पंचायत शा.उ.मा.वि.करेलीबड़ी, शा.उ.मा.वि.भेण्डरी, शा.उ.मा.वि.अतिरिक्त कक्ष हसदा, शा.उ.मा.वि.मेघा, शा.मा.शा.भवन खिसोरा, नगरी विकासखंड के ग्राम पंचायत उ.मा.वि.सांकरा, उ.मा.वि.बेलरगांव, शास.हाईस्कूल उमरगांव, उ.मा.वि.सिहावा, उ.मा.वि.फरसिया, मा.शा.सेमरा शामिल है।
सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के 2000 से अधिक जनसंख्या वाले ग्राम पंचायतों में ‘‘ज्ञानोदय वाचनालय’’ की स्थापना की जाएगी। राज्य शासन के आदेशानुसार जिले के कुल 30 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। ग्राम पंचायतों में ज्ञानोदय वाचनालय स्थापना किये जाने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला, हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल (जहां वाचनालय में फ्री वाई-फाई, पुस्तकें तथा डिजीटल ई-लाईब्रेरी की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके तथा स्थानीय व्यवस्था के अनुरूप कम्प्यूटर, टेलीविजन, प्रोजेक्टर की सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है।
No comments