रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन...
रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन लाल पटले के मार्गदरशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण में संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत मोटरसाइकिल चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। प्रार्थी अब्दुल सलाम फारूकी उम्र 71 वर्ष निवासी हनुमान नगर कालीबाड़ी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 19.3.24 को लगभग शाम 19:30 बजे अपनी एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी 04 एनएफ 4191 से ओपन वेल पंप बनवाने के किले वाला बाबा मजार के पास सिन्हा इलेक्ट्रॉनिक दुकान गया था। एक्टिवा को चाबी लगी हुई खड़ी कर पंप बनवाने दुकान के अंदर चला गया। वहां से वापस शाम करीबन 7:50 बजे बाहर आकर देखा तो गाड़ी गायब थी।
इसके बाद थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 109/2024 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी की पता तलाश के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक किया गया व थाना क्षेत्र में मुखबिर लगाई गई मुखबिर की सूचना पर एक संदेही को पड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा जुर्म स्वीकार कर लिया गया। आरोपी के पास से मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
No comments