दुर्ग। दुर्ग कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले के शातिर बदमाश मोहित सिन्हा को जिला बदर करने का आदेश दिया है। आदेश ...
दुर्ग। दुर्ग कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले के शातिर बदमाश मोहित सिन्हा को जिला बदर करने का आदेश दिया है। आदेश में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि एक साल तक मोहित सिन्हा दुर्ग जिला सहित उसके सीमावर्ती रायपुर, बेमेतरा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, बालोद और धमतरी सहित 7 जिलों में कदम नहीं रख पाएगा।
दुर्ग पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेंद्र शुक्ला ने जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर दुर्ग ऋचा प्रकाश चौधरी को अनुशंसा पत्र लिखा था कि वो आदतन बदमाश मोहित सिन्हा के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई करें। कलेक्टर ने अपराध रोकने और जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मोहित के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की।
मोहित सिन्हा पिता राजेश सिन्हा (23 वर्ष) वार्ड 2 राजीवनगर दुर्ग का रहने वाला है। उसके खिलाफ दुर्ग सहित अन्य जिलों में मारपीट सहित कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान वो किसी तरह की कानून व्यवस्था को खराब करने वाली वारदात को अंजाम ना दे सके, इसलिए उसके खिलाफ जिला बदर का आदेश जारी किया गया है।
इस आदेश के बाद बदमाश मोहित सिन्हा को राजस्व जिला दुर्ग सहित उसके सीमावर्ती जिले रायपुर, बेमेतरा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, बालोद और धमतरी जिला की सीमाओं से एक सप्ताह के अंदर बाहर जाना होगा। इसके बाद एक साल तक वो इन जिलों में प्रवेश नहीं कर पाएगा। ऐसा करने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
No comments