महासमुंद। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत् माह अप्रैल एवं मई, 2024, दो माह का खाद्यान्न का वितरण एक साथ माह अप्रैल में किए जाने हेतु निर्देश ...
महासमुंद। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत् माह अप्रैल एवं मई, 2024, दो माह का खाद्यान्न का वितरण एक साथ माह अप्रैल में किए जाने हेतु निर्देश दिया गया था। शासकीय उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न का भण्डारण जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा किया जाता है। शासकीय उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न का भण्डारण विलंब से होने के कारण जिले में कुछ हितग्राही माह अप्रैल का खाद्यान्न प्राप्त करने से वंचित हो गए थे। इस संबंध में शासकीय उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न का भण्डारण करने हेतु अधिकृत परिवहनकर्ता को जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा नोटिस जारी किया गया है तथा कलेक्टर (खाद्य शाखा) महासमुन्द की ओर से माह अप्रैल के खाद्यान्न का वितरण माह मई में किए जाने हेतु विकल्प दिए जाने का प्रस्ताव राज्य शासन को प्रेषित किया गया था जिसके आधार पर शासन की ओर से माह अप्रैल के खाद्यान्न के वितरण का विकल्प ई-पॉस मशीन में प्रदाय करा दिया गया है। उक्त विकल्प प्राप्त होने के उपरांत ऐसे हितग्राही जो माह अप्रैल का खाद्यान्न प्राप्त करने से वंचित हो गए थे, वे अब माह मई के साथ-साथ माह अप्रैल का खाद्यान्न माह मई में प्राप्त कर सकेंगे।
No comments