राजनांदगांव । आनंद मार्ग के संस्थापक गुरुदेव आनन्दमूर्ति जी का 103वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया । आनन्द मार्ग प्रचारक संघ राजनांदगांव द्...
राजनांदगांव । आनंद मार्ग के संस्थापक गुरुदेव आनन्दमूर्ति जी का 103वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया । आनन्द मार्ग प्रचारक संघ राजनांदगांव द्वारा जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर प्रभात संगीत गायन , सिद्ध अष्टाक्षरी महामंत्र बाबा नाम केवलम् किर्तन 1 घँटें का किया गया , मिलित साधना व गुरूपुजा करने के बाद गुरुदेव के दिये हुऐ आनन्दवाणी का पाठ किया गया । कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण आयोजन किया गया । नारायण सेवा के दौरन पौहा, फल व शरबत का वितरण किया गया ।
नारायण सेवा के बाद स्वच्छता अभियान चला कर समस्त जितने भी डिस्पोजल व कूड़े को एकत्रित किया गया । गुरुदेव आनंदमूर्ति का जन्म 1921 में वैशाखी पूर्णिमा के दिन बिहार के जमालपुर में एक साधारण परिवार में हुआ था । परिवार का दायित्व निभाते हुए वे सामाजिक समस्याओं के कारण का विश्लेषण व निदान ढूंढने में और लोगों को योग साधना आदि की शिक्षा देने में अपना समय देने लगे । सन् 1955 में उन्होंने आनंद मार्ग प्रचारक संघ की स्थापना बिहार के जमालपुर में किया । आनन्द मार्ग को उद्देश्य आत्म मोक्षार्थम जग हिताय च । वर्तमान समय में पूंजीवाद व साम्यवाद मनुष्य की सभी समस्याओं का समाधान करने में असफल है ।
गुरु जी ने समझा कि जिस जीवन मूल्य भौतिकवाद को वर्तमान मानव अपना रहे हैं । उनके शारीरिक व मानसिक और ना आत्मिक विकास के लिए उपयुक्त है । उन्होंने ऐसे समाज की स्थापना का संकल्प लिया, जिसमें हर व्यक्ति को अपने सर्वांगीण विकास करते हुए अपने मूल्य को ऊपर उठाने का सुयोग प्राप्त हो । उन्होंने कहा कि हर मनुष्य को शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक क्षेत्र में विकसित होने का अधिकार और समाज का कर्तव्य है । जन्मोत्सव के कार्यक्रम में जवाहरलाल देवांगन, वासुदेव लाउत्रे , सुरेश कहर , रवि रावाणी , हेमराय चन्द्रवंशी, डाक्टर चमनलाल निषाद , सुनील रामटेके , पियुष साव, सौरभ यादव , गणितराम ठाकु र , जय यादव , आर्यन यादव , नीकु साहु , योगेश साव , प्रतीभा रामटेके , अंजु यादव , दिव्या यादव, सुरभी यादव , डीम्पल यादव , देवांगन, रावाणी, गिरजा यादव आदि गुरूभक्त भाई - बहन उपस्थित थे । सम्पूर्ण जानकारी मिडिया प्रभारी सौरभ यादव ने बताया है ।
No comments