Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

आभा मोबाइल एप से मरीजों को अब कतार से मिलेगी मुक्ति,

  भिलाई । सरकारी अस्पताल में अब मरीजों को कतार से मुक्ति मिल जाएगी। राज्य नोडल एजेंसी, छत्तीसगढ़ शासकीय मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल एवं अन्य ...

 

भिलाई । सरकारी अस्पताल में अब मरीजों को कतार से मुक्ति मिल जाएगी। राज्य नोडल एजेंसी, छत्तीसगढ़ शासकीय मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधा संस्थानों में अब मरीजों को ओपीडी पर्ची बनाने के लिए लंबी लाईन लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। दरअसल यह संभव होगा आभा मोबाइल एप से। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का आभा मोबाइल एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें और आभा एप के माध्यम से परिजन एवं मरीज रजिस्ट्रेशन कर ओपीडी काउंटर के पास लगे क्यूआर कोड को स्कैन और शेयर कर लंबी कतारों से बच सकते हैं। यह विशेष सुविधा अब शास्त्री अस्पताल सुपेला और दुर्ग जिला अस्पताल में भी उपलब्ध हो गई है। अस्पताल परिसर में इससे जुड़ी जानकारी दी जा रही है।

ओपीड़ी के लिए लगती है भीड़ बता दें वर्तमान व्यवस्था के कारण सरकारी अस्पतालों में ओपीडी के लिए रोजाना अच्छी खासी भीड़ लगती है। दुर्ग जिला चिकित्सालय व सुपेला शास्त्री अस्पताल सुविधाजनक होने के कारण यहां भी मरीजों की काफी भीड़ होती है। इसके कारण पर्ची कटाने से लेकर ओपीड़ी में डॉक्टर को दिखाने तक मरीजों को लंबा इंतजार करना होता है। अब जो आभा ऐप आया है इससे मरीजों को पर्ची के लिए लंबी कतार लगाने से मुक्ति मिलेगी। अस्पताल परिसर में आने वाले मरीजों को ऐप के संबंध में जानकारी भी दी जा रही है। यह सुविधा जिला चिकित्सालय दुर्ग व शास्त्री अस्पताल सुपेला दोनों जगह पर मौजूद है।

जानिए कैसे काम करता है यह ऐप आभा मोबाइल ऐप के जरिए चार आसान चरणों को फॉलो कर मरीज अस्पताल की लंबी लाइन से छुटकारा पा सकतें हैं। उपर का क्यु आर कोड स्कैन करें क्यु आर कोड स्कैनर / एबीडीएम सक्षम एप से, या गुगल प्ले स्टोरसे सर्च आभा एप करें। आभा मोबाइल एप डाउनलोड करें (यदि पहले से डाउनलोड न हो) इसमें रजिस्टर कर लॉगिन करें। अपना प्रोफाईल शेयर करें ओपीडी पंजीयन हेतु अस्पताल का क्यु आर  कोड स्कैन करें। अपना प्रोफाइल शेयर करें एवं टोकन नं. प्राप्त करें। अपने टोकन नम्बर अनुसार काउंटर न.1 में जाकर ओपीडी पर्ची प्राप्त करें और डॉक्टर को दिखाएं।

No comments