जगदलपुर। जगदलपुर से केशलूर की ओर आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में घायल युवक को मेकाज ले ज...
जगदलपुर। जगदलपुर से केशलूर की ओर आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में घायल युवक को मेकाज ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही घर में मातम छा गया, वहीं परिजनों की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। मामले की जानकारी देते हुए परपा पुलिस ने बताया कि 5वीं बटालियन क्वाटर नंबर क्र 4 में रहने वाला खेमसिंह पटेल पिता लोकनाथ पटेल (37 वर्ष) कुम्हारपारा में वन विभाग कार्यालय में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ था। रोजाना की तरह अपनी स्कूटी से कुम्हारपारा स्थित वन विभाग कार्यालय जा रहा था कि मारुति सुजुकी शो रूम के सामने जगदलपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए खेमसिंह को चपेट में ले लिया। इस हादसे में युवक को गंभीर चोट आई। उसे आसपास के लोगों ने बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती कराया, लेकिन गंभीर चोट लगने के कारण युवक ने दम तोड़ दिया।पुलिस ने इस मामले में आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया, वहीं शव का पीएम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
No comments