अंबिकापुर। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर के छात्र-छात्राओं ने ग्राम पंचायत अजीरमा में लोकसभा निर्वाचन के प्रति लोगो...
अंबिकापुर। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर के छात्र-छात्राओं ने ग्राम पंचायत अजीरमा में लोकसभा निर्वाचन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े छात्र-छात्राओं ने संस्था के प्राचार्य डॉ रिजवान उल्ला के मार्गदर्शन में पंचायत भवन के पास नारा लेखन का कार्य करते हुए लोगों को शतप्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई एवं चौक-चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी राजीव कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी महिला इकाई प्रोफेसर शशि कला सनमानी सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने रैली एवं नुक्कड़ नाटक के पश्चात मतदान दिवस 7 मई को मतदान अवश्य करने का संकल्प लिया।
No comments