अम्बिकापुर । लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर संभागीय लेखाधिकारी, पदस्थ कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण सेतु संभाग मोहन कोष्टी और संभागीय लेखाधिका...
अम्बिकापुर । लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर संभागीय लेखाधिकारी, पदस्थ कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण सेतु संभाग मोहन कोष्टी और संभागीय लेखाधिकारी, पदस्थ कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग राकेश रोशन की ड्यूटी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण समिति के अंतर्गत सहायक व्यय प्रेक्षक के रूप में लगाई गई थी।
उक्त दोनों अधिकारियों द्वारा सक्षम प्राधिकारी के अनुमति बगैर लोकसभा निर्वाचन के महत्वपूर्ण कार्य से अनुपस्थित रहने पर निलंबित कर दिया गया है। उक्त व्यक्तियों के बिना सूचना के अनुपस्थित रहने से निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हुआ है। निलंबन अवधि में संभागीय लेखाधिकारी, पदस्थ कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण सेतु संभाग मोहन कोष्टी और संभागीय लेखाधिकारी, पदस्थ कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग राकेश रोशन का मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला सरगुजा के कार्यालय में नियत किया गया है।
No comments