धमतरी। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा अवैध शराब,गांजा एवं अवैध कारोबारियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में...
धमतरी। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा अवैध शराब,गांजा एवं अवैध कारोबारियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में कोतवाली पुलिस पेट्रोलिंग को सूचना मिली की बस स्टैंड में यात्री प्रतीक्षालय के पास दो युवक संदिग्ध अवस्था में खड़े हैं की सूचना पर तत्काल पेट्रोलिंग रवाना किया गया, वहां जाकर घेरने की कोशिश की गई तो छुपने लगे,दोनों को पड़कर जब पूछताछ की गई। पूछताछ करने पर अपना नाम धर्मेंद्र सोनकर 27 वर्ष पिता हीरामन सोनकर साकिन फटिया थाना सैयदरजा जिला चंदौली उत्तर प्रदेश बताया,साथ में एक विधि से संघर्षरत बालक भी था। गवाहों के समक्ष तलाशी लिया गया तलाशी के दौरान दो बैग में लगभग साढे 21 किलो 530 ग्राम मादक पदार्थ , एक बैग में 10 किलो 270 ग्राम और दूसरे बैग में 11 किलो 260 ग्राम गांजा गवाहों के समक्ष जब्त किया गया।
कुल वजन 21 किलो 530 किलो ग्राम गांजा बाजार कीमती 2,15,300/-रू को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर धारा 20 (ख)एनडीपीएस एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। एवं विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में सायबर से निरीक्षक सन्नी दुबे,कोतवाली से सउनि.विरेन्द्र बैस,आरक्षक देवेंद्र ध्रुव,मिथलेश तिवारी,सायबर से प्रधान आरक्षक देवेंद्र राजपूत, आरक्षक कृष्णा पाटिल, युवराज ठाकुर,वीरेंद्र सोनकर,योगेश नाग,योगेश ध्रुव,विकास द्विवेदी का विशेष का योगदान रहा।
No comments