कांकेर । लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत दूसरे चरण में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र कांकेर-11 के लिए आज जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मत...
कांकेर । लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत दूसरे चरण में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र कांकेर-11 के लिए आज जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न हुआ। जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के कमार जनजाति के मतदाताओं ने भी खासे उत्साह के साथ लोकसभा निर्वाचन के इस महापर्व में मतदान कर सहभागिता निभाते हुए लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया।
जिले के नरहरपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम मावलीपारा के विशेष पिछड़ी जनजातीय बाहुल्य कमारपारा में बड़ी संख्या में कमार जनजाति के परिवार निवासरत हैं। जिले के पिछड़े जनजाति के माने जाने वाले कमार जनजाति के इन सदस्यों ने भी मतदान के प्रति जागरूकता दिखाते हुए बढ़-चढ़कर मतदान किया। कमार जनजाति के मतदाताओं ने बताया कि कमारपारा के मतदाताओं ने एकजुट होकर मतदान के लिए निर्धारित समय में सुबह मतदान केंद्र क्रमांक-221 पहुंचकर सबने वोट किया। कमार जनजाति के 55 वर्षीय मतदाता हीरालाल नेताम और उनकी पत्नी सोनीबाई, 35 वर्षीय घसिया राम नेताम और उनकी पत्नी पूर्णिमा नेताम, 35 वर्षीय मोतीराम मरकाम और उनकी पत्नी रेखा मरकाम, 27 वर्षीय लगनू मंडावी, ईश्वरीबाई सोरी सहित कमारपारा के अन्य मतदाताओं ने पोलिंग बूथ में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
No comments