Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

शराब का अवैध परिवहन करते दो ग्रामीण गिरफ्तार

धमतरी। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा असामाजिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने एव...


धमतरी। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा असामाजिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने एवं उनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गए थे। थाना भखारा क्षेत्र के ग्राम में डोमा की ओर अवैध रुप से शराब बिक्री करने मोटर सायकल ले जाने की सूचना पर थाना भखारा द्वारा टीम बनाकर भेजी गई थी। जहां पर शराब रेड की कार्यवाही कि गई। जहां शीतराम सोनवानी एवं चन्द्रहास सोनवानी नाम का व्यक्ति अपने मौटर सायकल एच एफ डीलक्स में अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु परिवहन कर रहे थे।

हमराह स्टॉफ एवं गवाहों के समक्ष आरोपी शीतराम सोनवानी पिता खोरबाहरा राम और चन्द्रहास सोनवानी पिता खोरबाहरा राम से पूछताछ कर उनके मोटरसायकल सी.जी.05 AP-2915 में रखे अवैध शराब 40 पौवा प्लेन शराब एवं 20 पौवा मसाला शराब कुल 60 पौवा प्रत्येक पौवा में 180-180 एमएल भरी हुई है,जिसका कोई कागजात नहीं होने से आरोपी के कब्जे से 40 पौवा प्लेन शराब कीमती 3200/- रूपये एवं 20 पौवा मसाला किमती 2200/- रुपये,प्रयुक्त मोटर सायकल हीरो एच एफ कीमती 50,000/- रूपये जुमला 55800/- रूपये को समक्ष गवाहन के जप्त कर मौके पर आरोपी के विरूद्ध थाना भखारा में अपराध क्र.65/24 पंजीबद्ध कर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

No comments