जांजगीर। चिलचिलाती गर्मी के बीच अचानक हुए मौसम में बदलाव के कारण जगह-जगह हुई बेमौसम बारिश के कारण अब बीमारियों को दस्तक दे दी है। जिस वजह ...
जांजगीर। चिलचिलाती गर्मी के बीच अचानक हुए मौसम में बदलाव के कारण जगह-जगह हुई बेमौसम बारिश के कारण अब बीमारियों को दस्तक दे दी है। जिस वजह से इस कई तरह की बीमारियों का खतरा फैल गया है। इस बीच डायरिया ने अपनी दस्तक दे दी है।डायरिया का प्रमुख कारण मौसम परिवर्तन व दूषित पानी का उपयोग करना है। इन दिनों डायरिया की वजह से जिला चिकित्सालय में डायरिया के दर्जनों मरीज भर्ती किए गए हैं। बता दें कि बदले मौसम की वजह से कई तरह की गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। वहीं इस बीच जांजगीर के मेंहदा गांव में एक हफ्ते में तेजी से डायरिया ने अपना पैर पसारा है। जिसमें गांव के 4 वार्डों में डायरिया फैला है। डायरिया से अब तक 40 लोग प्रभावित हो चुके हैं। वहीं डायरिया की रोकथाम के लिए स्कूलों में कैंप लगाया गया है। जिसका स्वास्थ्य विभाग के अफसर निरीक्षण कर चुके हैं और इसके साथ ही PHE विभाग ने पानी का सैंपल लिया है। वहीं स्वास्थय विभाग ने बताया कि बदलते मौसम में बीमारी की संभावना अधिक रहती है। लोगों को ऐसे मौसम से सावधान रहने की जरूर है।
No comments