बालोद। अवैध शराब बिक्री करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध जुआ सट्टा, शराब के विरूध्द चलाये जा रहे अभिय...
बालोद। अवैध शराब बिक्री करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध जुआ सट्टा, शराब के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना राजहरा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री एवं सट्टा पट्टी लिखने 04 आरोपियों के विरूध्द कार्यवाही किया गया। (01) आरोपी कदमदास कुर्रे पिता स्वं दुखुराम कुर्रे उम्र 60 वर्ष साकिन गुरूघासीदास वार्ड वार्ड क्रमांक 27 राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद को घटना स्थल वार्ड क्रमांक 22 सतनाम भावन के पीछे राजहरा के पास में अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से एक सफेद कोरे कागज में लिखा सट्टा पट्टी पर्ची, नगदी रकम 1220 रूपये एवं एक नग डाट पेन जप्त कर आरोपी के विरूध्द धारा 4 (क) जुआ एक्ट एवं छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6 के तहत कार्यवाही किया गया।
आरोपी दिनबंधु तारम उर्फ दिनु पिता संतराम तारम उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बिटाल थाना राजहरा के पास राजहरा थाना राजहरा को घटना स्थल ग्राम बिटाल रोड के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करते पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से 25 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला 4500 एमएल कीमती 2250 रूपये एवं शराब बिकी की नगदी रकम 200 रूपये जुमला कीमती 2450 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूध्द धारा 34 ( 1 ) क, ख आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
No comments