Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

मोबाइल दुकान में हुई चोरी का खुलासा, 2 चोर गिरफ्तार

  महासमुंद। सरायपाली पुलिस ने मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है. दरअसल असीम अग्रवाल की रिपोर्ट पर थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 316/2023 धा...

 

महासमुंद। सरायपाली पुलिस ने मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है. दरअसल असीम अग्रवाल की रिपोर्ट पर थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 316/2023 धारा 457,380 भा. द. वि. दर्ज कर विवेचना में लिया गया था. विवेचना के दौरान थाना प्रभारी सरायपाली अमित शुक्ला को मुखबिर से सूचना मिला कि 2 व्यक्ति चोरी का मोबाइल बेचने की फिराक में सरायपाली बस स्टैंड में घूम रहे हैं. जिस सूचना तस्दीक के लिए थाना सरायपाली में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक श्रवण दास एवं स्टाफ को मुखबिर के बताए जगह पर भेजा गया.

जहां दो व्यक्ति के द्वारा 2 नग मोबाइल बेचने का प्रयास किया जा रहा था. जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों ने संजना मोबाइल दुकान सरायपाली में हुए चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों द्वारा 07,07 नग आपस में बांटकर अपने-अपने घर में छुपा कर रखे हैं. आरोपी का नाम पता पूछने पर अपना नाम (1) चूड़ामढ़ी सिदार पिता दिगंबर सिदार उम्र 19 वर्ष साकिन चिमरकेल थाना बसना जिला महासमुंद (2) धरम जगत पिता स्व. निलंबर जगत उम्र 27 वर्ष साकिन चिमरकेल थाना बसना जिला महासमुंद का होना बताया. संपूर्ण कार्यवाही में एएसआई श्रवण दास आरक्षक मोहन साहु, सरफुद्दीन अंसारी, रोशन सेठ और समस्त स्टाफ का योगदान रहा.


No comments