रायपुर । अग्रसेन महाविद्यालय में कल 01 मई से विभिन्न विषयों और विधाओं की ग्रीष्मकालीन कक्षाएं शुरू की जाएँगी। प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी...
रायपुर । अग्रसेन महाविद्यालय में कल 01 मई से विभिन्न विषयों और विधाओं की ग्रीष्मकालीन कक्षाएं शुरू की जाएँगी। प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी इन कक्षाओं में युवाओं और अन्य आयु वर्ग के प्रतिभागियों का पंजीयन अभी से शुरू हो गया है। ये सभी कक्षाएं 15 जून तक चलेंगी। इनमें योग प्रशिक्षण, स्पोकन इंग्लिश, वीडियो एडिटिंग, जुम्बा, आर्ट एंड क्राफ्ट, मेहंदी, प्रतियोगी परीक्षा, टैली एंड जीएसटी, और बेसिक कंप्यूटर की कक्षाएं शामिल हैं।
महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. अभिनव अग्रवाल स्पोकन इंग्लिश का प्रशिक्षण देंगे, वहीँ प्रो हेमंत सहगल वीडियो एडिटिंग की कक्षाएं लेंगे। प्रो अभिषेक अग्रवाल प्रतिभागियों को टैली और जीएसटी की उपयोगिता के बारे में बताएँगे। डॉ मंजू सिंह ठाकुर योग का प्रशिक्षण देंगी। इनके अलावा प्रो ऋतुलता तारक आर्ट एंड क्राफ्ट, प्रो वैभव इंगले बेसिक कंप्यूटर, प्रो रिदवाना हसन मेहंदी तथा प्रो रुखमणि अग्रवाल जुम्बा का प्रशिक्षण देंगी।
इन कक्षाओं के विषय में महाराजाधिराज अग्रसेन शिक्षण समिति के अध्यक्ष एवं महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. वी.के. अग्रवाल ने कहा कि अग्रसेन महाविद्यालय हमेशा से अपने समुदाय के विकास के लिए समर्पित रहा है। इसी संकल्प के तहत प्रति वर्ष ग्रीष्मकालीन कक्षाएं संचालित की जाती हैं। महाराजाधिराज अग्रसेन शिक्षण समिति के सचिव एवं महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर डॉ. अमित अग्रवाल ने कहा कि ग्रीष्मकालीन कक्षाओं के जरिये युवाओं को छुट्टी के समय का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाता है। प्राचार्य डॉ. युलेंद्र कुमार राजपूत ने कहा कि महाविद्यालय ने अध्ययन- अध्यापन के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक गतिविधियों से अपनी विशेष पहचान कायम की है। ग्रीष्म कालीन कक्षाओं के साथ ही पोस्टर मेकिंग, बेस्ट-आउट-ऑफ़-वेस्ट, रंगोली तथा मेहंदी की स्पर्धाएं भी होंगी। इन सभी गतिविधियों के संयोजन तथा संचालन में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों तथा स्टाफ का भी सक्रिय बना हुआ है।
No comments