रायपुर। लोकसभा चुनाव से पहले एफआइआर दर्ज होने पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि महादेव सट्टा ऐप में हमने कार्रवाई की। रा...
रायपुर। लोकसभा चुनाव से पहले एफआइआर दर्ज होने पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि महादेव सट्टा ऐप में हमने कार्रवाई की। राजनांदगांव से लोकसभा प्रत्याशी बघेल ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि यह राजनीतिक एफआइआर है, यह प्रतिशोध है। छत्तीसगढ़ पुलिस की ईओडब्लू और एसीबी विंग ने महादेव बेटिंग एप के मालिकों से प्रोटेक्शन मनी लेने के मामले में प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत FIR दर्ज की है।
एफआइआर के बाद बोले भूपेश बघेल
कहीं भी मेरे नाम का उल्लेख नहीं है। पहले की एफआइआर की कापी में उसमें शुभम सोनी, रवि उप्पल, सौरभ चंद्राकर का नाम है।
ये विशुद्ध रुप से राजनीतिक एफआइआर है। दबाव पूर्वक नाम डाला गया है। राजनीतिक प्रतिशोध के चलते एफआइआर किया गया है। गूगल को हमने ही लिखा था कि महादेव एप को बंद किया जाए।
आज भी महादेव एप बंद नहीं है। चार महीने यहां राज्य में भाजपा की सरकार है। केंद्र में पिछले 10 साल से सरकार है। अभी यह सट्टा बंद नहीं हुआ है। यह क्या मोदी की गारंटी, विष्णु के सुशासन पर क्या सट्टा सांय-सांय चल रहा है। मोदी की गारंटी-विष्णु के सुशासन में यह स्थिति है।
14 ऐसी कंपनी है, जिसमें ईडी-आइटी की जांच के बाद सत्ता पक्ष के खाते में पैसा डाला गया।
राजनांदगांव लोकसभा चुनाव भाजपा हार चुकी है। इसलिए बदनाम करने के लिए यह सब किया गया है। मेरे चुनाव लड़ने से भाजपा को पूरे प्रदेश में भारी नुकसान हो रहा है। इसलिए मेरे नाम को एफआइआर में बाद में डाला गया है।
मैं इस गीदड़ भभकी से न तो डरने वाला हूं न ही पीछे हटने वाला हूं।
No comments