रायपुर। प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक व साहित्यिक संस्था वक्ता मंच द्वारा पेंशनर्स समाज भवन, कलेक्ट्रेट परिसर रायपुर में शुक्रवार की संध्या...
रायपुर। प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक व साहित्यिक संस्था वक्ता मंच द्वारा पेंशनर्स समाज भवन, कलेक्ट्रेट परिसर रायपुर में शुक्रवार की संध्या को संपन्न काव्य गोष्ठी में वरिष्ठ साहित्यकार चेतन भारती को "महामूर्ख" का ताज पहनाया गया। इस अवसर पर "होली की हुड़दंग - कवियों के संग" शीर्षक से संपन्न काव्य गोष्ठी में 30 से अधिक कवियों ने होलियाना अंदाज़ में काव्य पाठ कर धूम मचा दिया l आज के आयोजन के मुख्य अतिथि चेतन भारती थे। अध्यक्षता कुमार जगदलवी ने की एवं विशेष अतिथि राजाराम रसिक थे। कार्यक्रम के दौरान शालीनता से होली मनाने एवं लोकसभा चुनावों में शत प्रतिशत मतदान करने की अपील भी की गई। वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि वक्ता मंच द्वारा गोबर के कंडो से होलिका दहन करनेवाली समितियों को पुरस्कृत किया जायेगा। काव्य गोष्ठी की प्रस्तुतियां इस प्रकार रही।
No comments