राजनांदगांव 13 मार्च 2024 । प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा प्रभारी मंत्री के तौर पर पहली बार बुधवार को राजनांदगांव पहुंचे। लोकसभा चुनाव के...
राजनांदगांव 13 मार्च 2024 । प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा प्रभारी मंत्री के तौर पर पहली बार बुधवार को राजनांदगांव पहुंचे। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शर्मा ने पार्टी कार्यालय पहुंचकर दिग्गज नेताओं से आशीर्वाद लिया। वहीं कार्यकर्ताओं को चार्ज किया। प्रभारी मंत्री के रूप में दोपहर बाद शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करते स्थानीय राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर शर्मा ने आवश्यक सुझाव भी दिए। शर्मा मोहला-मानपुर जिले से सीधे दोपहर बाद राजनांदगांव पहुंचे। अपने पहले दौरे पर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। शर्मा ने भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश डुलानी से गर्मजोशी से मुलाकात की। इस दौरान अन्य पार्टी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
No comments