Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Wednesday, May 7

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking :
//

ये शेयर कराएंगे मालामाल कमाई,जानिए कितने पर्सेंट दे चुके है रिटर्न ?

शुक्रवार को शेयर बाजार में अच्छी तेजी दर्ज की गई और बीएसई सेंसेक्स और एनएससी निफ्टी ने लाइफटाइम रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार खत्म किया. शुक्रव...

शुक्रवार को शेयर बाजार में अच्छी तेजी दर्ज की गई और बीएसई सेंसेक्स और एनएससी निफ्टी ने लाइफटाइम रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार खत्म किया. शुक्रवार को सेंसेक्स ने अब तक का उच्चतम स्तर बनाया और 1245 अंकों की बढ़त के साथ 73745 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी ने भी अब तक का उच्चतम स्तर बनाया और 22339 के स्तर पर बंद हुआ. शुक्रवार को जबकि निफ्टी 22353 ऑल टाइम हाई दिखा   शेयर बाजार में निवेश करके पैसा कमाने के लिए जरूरी है कि आप उन शेयरों पर दांव लगाएं जिनका प्रदर्शन और मुनाफा आने वाले समय में अच्छा बढ़ने की संभावना है. चालू कैलेंडर वर्ष के पहले 2 महीनों की बात करें तो निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स ने 25 फीसदी की बढ़त दर्ज करते हुए शानदार रिटर्न दिया है   इसके अलावा निफ्टी एनर्जी और निफ्टी रियलिटी में 18 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है. चालू कैलेंडर वर्ष के 2 महीनों में मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले पेनी स्टॉक की बात करें तो इनमें पांच ऐसी कंपनियों के शेयर शामिल हैं जिन्होंने 200% से लेकर 430% तक बंपर रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है.   शक्ति प्रेस के शेयर की कीमत 40.05 रुपये है. जिसने दो महीने की अवधि में 430.5 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 14.1 करोड़ रुपये है.   ज्ञान डेवलपर्स एंड बिल्डर्स के शेयर की कीमत 30.63 रुपये है. जिसने दो महीने की अवधि में 293 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 9.19 करोड़ रुपये है.   मार्सन्स के शेयर की कीमत 27.48 रुपये है. जिसने दो महीने की अवधि में 255 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 385 करोड़ रुपये है.   किसान मोल्डिंग्स के शेयर की कीमत 43.31 रुपये है. जिसने दो महीने की अवधि में 236 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, कंपनी का मार्केट कैप 147 करोड़ रुपये है.   किसान मोल्डिंग्स के शेयर की कीमत 43.31 रुपये है. जिसने दो महीने की अवधि में 236 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, कंपनी का मार्केट कैप 147 करोड़ रुपये है.   मधुसूदन सिक्योरिटीज के शेयर की कीमत 36.21 रुपये है. जिसने दो महीने की अवधि में 226 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 31.5 करोड़ रुपये है.

No comments