रायपुर , 16 मार्च 2024 । कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने जन चौपाल के दौरान रुपेश देवांगन को उनका आधार कार्ड सौपा। देवांगन जो एक वर्ष पूर्व रायपु...
रायपुर , 16 मार्च 2024 । कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने जन चौपाल के दौरान रुपेश देवांगन को उनका आधार कार्ड सौपा। देवांगन जो एक वर्ष पूर्व रायपुर के सड़कों पर बदहवांस हालात में भटक रहे थे, जिनको रायपुर के अपना घर आश्रम के वालंटियर्स द्वारा आश्रम लाया गया जहा उनका बेहतर सेवा और देख भाल किया जा रहा है। देवांगन जिनका दोनो पैर नहीं है, उनको कृत्रिम पैर लगवाने की पहल चल रही है जिसके लिये देवांगन का आधार कार्ड की आवश्यकता थी।
देवांगन के आधार कार्ड के बारे में जानकारी लेने कलेक्टर जन चौपाल ले जाया गया, जहां कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह से मिलकर रुपेश देवांगन के बारे में जानकारी देते हुए मदद के लिए निवेदन किया गया। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश से रुपेश का आज आधार निकलवाया गया एवं कलेक्टर के द्वारा रुपेश को आधार कार्ड सौंपा गया। अब रूपेश देवांगन का आधार प्राप्त होने से उनका मूल निवास के बारे में जानकारी प्राप्त हो सका है। अपना घर आश्रम और ज़िला प्रशासन रुपेश देवांगन के परिवार से संपर्क साधने का प्रयास कर रही है। जैसा कि देवांगन के आधार से जानकारी प्राप्त हुई वह गणेश चौक चाटीडीह बिलासपुर का निवाशी है जो दोनो पैर से दिव्यांग है। आगे अब रुपेश को कृत्रिम पैर लगवाने की प्रक्रिया पूरा किया जाएगा। उसके बाद रुपेश देवांगन अपने घर अब अपने पैरों से चलकर जा सकेगा ।
No comments