Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

वृन्दावन हॉल रायपुर मे महिला सम्मान समारोह हुआ संम्पन्न

09 मार्च 2024 । छत्तीसगढ़ महिला सम्मान समारोह (108) का सफलतम आयोजन दिनाँक 08 मार्च 2024 को शुक्रवार (महाशिवरात्रि ) को वृन्दावन हॉल, सिविल ला...

09 मार्च 2024 । छत्तीसगढ़ महिला सम्मान समारोह (108) का सफलतम आयोजन दिनाँक 08 मार्च 2024 को शुक्रवार (महाशिवरात्रि ) को वृन्दावन हॉल, सिविल लाइन रायपुर मे सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक संम्पन्न हुआ । जिसमे 108 सेवाभावी महिलाओं एवं अनेकों सामाजिक संस्थाओं का सम्मान किया गया ।

उक्त कार्यक्रम की मुख्य सहयोगी रीतू लुनिया एवं अतिथिगण सविता जग्गी ,सीमा कटंकर ,रविंद्र सिंह,  धर्मेन्द्र दुर्घा,राजेश बरलोटा ,नंदकुमार वर्मा एवं हीरानंद दुल्हानी (पप्पू भैया) थे ।

सभी सम्मानित अतिथिगणों ने कार्यक्रम की भुरी भुरी प्रसंसा की । जैसे जैसे सम्मान समारोह सम्पन्न होता रहा  पुरा हॉल  तालियों की गड़गडा़हट गूँजता रहा ।

महा शिवरात्रि पर्व होने के कारण हर हर महादेव का जय घोष होता रहा । महा शिवरात्रि के उपवास होने के कारण फलाहार एवं उपवास सामग्री की व्यवस्था संस्था द्वारा किया गया ।

सम्मान मे सभी के मोमेंटो ,साल, श्रीफल,पगड़ी, माला, सिलवर कोटेड शिव दरबार की मूर्ति बैच एवं टिफिन बॉक्स व एक आकर्षक बैग जिसमे फलाहारी पैकेट मिठा एवं पानी बॉटल प्रदान करके सबको स- सम्मान बिदा किया गया ।

 सभी सम्मानित महिलाओं व संस्थाओं के सदस्यों ने संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया । 

कार्यक्रम पूर्णतः मुख्य संरक्षक छबीलाल सोनी के माग दर्शन मे सम्पन्न हुआ । उक्ताशय कि जानकारी कार्यक्रम के संयोजनक् लक्ष्मीनारायण लाहोटी ने दी ।

No comments