कोरबा 19 मार्च 2024। बारातियों से मारपीट कर वाहन तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को उरगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सुरेश कुमार पटेल ने रिपोर्ट दर...
कोरबा 19 मार्च 2024। बारातियों से मारपीट कर वाहन तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को उरगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सुरेश कुमार पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इसके बड़े भाई दिनेश कुमार की शादी ग्राम जमनीपाली थाना उरगा क्षेत्र में तय हुआ था। 7.03.2024 को परिवार एवं रिस्तेदार सभी लोग इसके भाई का बारात लेकर जमनीपाली गये थे जहॉ सभी नाच कुद रहे थे। तभी रात 8.30 बजे के लगभग लोकनाथ पटेल,किशन, लकेश्वर पटेल, कमल सिंह सभी लोग पुरानी रंजिश व बात को लेकर गाली गलौच करते हुय जान सहित मारने की धमकी दी और एक राय होकर हाथ मुक्का, बेल्ट व डण्डा से बारातियों के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट करने से छोट भाई हरीश पटेल, दादा संतराम पटेल दोनो के सिर में एवं देवेन्द्र के सीने के पास चोट आई है। लोकनाथ, किशन, लकेश्वर पटेल,कमल सिंह ये सभी लोगो के द्वारा बारात में गये वाहनो में तोड़फोड़ भी किये है। जिस रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 100/24 धारा 294,506,323,427,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
No comments