Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

पुणे में बेसबाल का मुकाबला, 22 को जाएगी बिलासपुर अटल यूनिवर्सिटी की महिला टीम

  बिलासपुर, 18 मार्च 2024 । पुणे स्थित सावित्री बाई फुले यूनिवर्सिटी में 24 से 28 मार्च तक आल इंडिया महिला बेसबाल टूर्नामेंट होगा। इस प्रतिय...

 

बिलासपुर, 18 मार्च 2024 । पुणे स्थित सावित्री बाई फुले यूनिवर्सिटी में 24 से 28 मार्च तक आल इंडिया महिला बेसबाल टूर्नामेंट होगा। इस प्रतियोगिता में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की टीम भी भाग लेगी। टीम की घोषणा कर दी गई है। इस प्रतियोगिता में 48 टीमें भाग लेंगी। जिनमें अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की टीम भी शामिल है। प्रतियोगिता की तिथि पहले ही जारी कर दी गई थी। इसी को देखते हुए सभी विश्वविद्यालय को टीम घोषित करने का निर्देश दिया गया था। इसी के तहत यहां चयन स्पर्धा का आयोजन किया गया। इस स्पर्धा के लिए चयन समिति भी बनाई गई थी।

समिति के सदस्यों ने सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखा। जिनका प्रदर्शन श्रेष्ठ रहा। उन्हें ही टीम में शामिल किया गया है। अब चयन समिति ने चयनित खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी गई है। जिनमें डीपी विप्र की भूमिका, शशि, प्रतिमा, के पूजा, पुष्पलता, जेपी वर्मा कालेज की रूबिना पटेल, कविता शर्मा, अंजली साहू, डीएलएस कालेज की नेहा यादव, जेएनपी काले की रोशनी कौशिक, आरती ठाकुर, पातालेश्वर कालेज की मुस्कान, पुष्पलता, सीएम दुबे कालेज की निशा श्रीवास, मेघा तिवारी व संदीपनी कालेज की आभा कुजूर शामिल है।

टूर्नामेंट में अटल बिहारी विश्वविद्यालय की टीम का बेहतर प्रदर्शन रहे इसलिए रविवार से कैंप लगाया गया है। छत्तीसगढ़ स्कूल मैदान में आयोजित इस कैंप में वरिष्ठ कोच व खिलाड़ी अख्तर खान उन्हें बेसबाल की बारीकियां सिखाएंगे। सहायक कोच लखन देवांगन भी होंगे। यह कैंप 21 मार्च तक चलेगा।

No comments