10 फरवरी 2024 / थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा छ.ग. उच्च न्यायालय बिलासपुर के आदेश के परिपालन में मानक क्षमता से अधिक डेसिबल की ध्वनि के ...
10 फरवरी 2024 / थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा छ.ग. उच्च न्यायालय बिलासपुर के आदेश के परिपालन में मानक क्षमता से अधिक डेसिबल की ध्वनि के प्रसारण करने वाले के विरूद्ध की गई कार्यवाही
अनावेदक:- लखन कुलपहडी पिता सुन्दर लाल कुलपहडी उम्र 48 वर्ष निवासी मधुबन रोड कृष्णा गौशाला के पास कतियापारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर
विवरणः- माननीय छ.ग.उच्च न्यायालय बिलासपुर के प्रकरण क्रमांक WPPIL No. 88/2023 के पारित आदेश दिनांक 17.01.2024 के अनुसार ध्वनि प्रदुषण करने वाले, मानक क्षमता से अधिक डेसिबल के ध्वनि प्रसारण करने वाले डी.जे. एवं साउंड संचालको के विरूद्ध नियामानुसार कार्यवाही करने निर्देशित किया है जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पूजा कुमार के मार्गदर्शन में निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर के नेतृत्व में 09 फरवरी को थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के मधुबन रोड कृष्णा गौशाला के पास अनावेदक लखन कुलपहडी पिता सुन्दर लाल कुलपहडी उम्र 48 वर्ष निवासी मधुबन रोड कृष्णा गौशाला के पास कतियापारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर द्वारा अपने घर के सामने साउंड बाक्स लगाकर मानक क्षमता से अधिक डेसिबल की ध्वनि प्रसारण कर रहा था। मौके पर पहुंचकर अनावेदक से ध्वनि प्रसारण करने के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने हेतु नोटिस दिया गया जो बिना अनुमति एवं बिना कागजात के सांउड बाक्स का उपयोग करते मिलने पर अनावेदक के विरूद्ध कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा 03,05,15 के तहत कार्यवाही किया जाकर अनावेदक से 02 नग साउंड बाक्स, 01 नग एम्पलीफायर जप्त कर विधिवत् कार्यवाही किया गया।
No comments