Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Tuesday, April 1

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking :
//

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव में जबरदस्त वोटिग, 70.87 फीसदी मतदान, भानुप्रतापपुर में सबसे ज्यादा तो बीजापुर में सबसे कम हुई वोटिंग

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है, और मतदान केन्द्रों में ताले लग गए हैं। विधानसभा चुनाव में सुबह 7 और 8 बजे से शाम 3 ब...



रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है, और मतदान केन्द्रों में ताले लग गए हैं। विधानसभा चुनाव में सुबह 7 और 8 बजे से शाम 3 बजे और 5 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया था । लेकिन मतदान केंद्रों के अंदर प्रवेश कर चुके मतदाताओं को मतदान करने की छूट होगी। शाम 5 बजे तक वोटिंग अपडेट आ गया है। पहले फेज में टोटल 70.87 फीसदी वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा भानुप्रतापपुर में 79.10% वोटिंग हुई है, वहीं सबसे कम बीजापुर में 40.98% वोटिंग हुई है।


इधर डोंगरगढ़ के स्वामी आत्मानंद स्कूल प्रांगण में 150 से अधिक वोटर अभी लाइन में लगे हैं, वोटिंग की मियाद खत्म हो गई है, मतदान केंद्रों में मुख्य गेट ने ताला लगा है, जो लोग प्रांगण में मौजूद हैं उन्ही को वोट डालने दिया जाएगा।


Poll percentage in Chhattisgarh: बता दें कि छत्तीसगढ़ के पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से चल रही थी। आज छत्तीसगढ़ में 90 में से 20 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। बस्तर संभाग की 12 और राजनांदगांव, कवर्धा, खैरागढ़ और मोहला-मानपुर जिले की 8 सीटों पर वोट डाल रहे हैं। 5 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए । महिला वोटरों की मदद के लिए 200 संगवारी और 11 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए थे।



रायपुर- शाम 5 बजे तक वोटिंग परसेंट

अंतागढ़- 70.72%

बस्तर- 71.39%

भानुप्रतापपुर- 79.10%

बीजापुर- 40.98%

चित्रकोट- 70.36%

दंतेवाड़ा- 62.55%

डोंगरगांव- 76.80%

डोंगरगढ़- 77.40%

जगदलपुर- 75%

कांकेर- 76.13%

कवर्धा- 72.89%

केशकाल- 74.49%

खैरागढ़- 76.31%

खुज्जी- 72.01%

कोंडागांव- 76.29%

कोंटा- 50.12%

मोहला-मानपुर- 76%

नारायणपुर- 63.88%

राजनांदगांव- 74%

पंडरिया- 71.06%

No comments