Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Monday, March 31

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking :
//

गुरुकुल महिला महाविद्यालय में कंप्यूटर विज्ञान विभाग एवं REMWHACK TECHNOLOGY ने कार्यशाला (workshop ) की प्रारंभ

रायपुर,10 अक्टूबर 2023 :गुरुकुल महिला महाविद्यालय में दिनांक 9 oct 2023 से कंप्यूटर  विज्ञान विभाग एवं  REMWHACK TECHNOLOGY के संयुक्त तत्वा...



रायपुर,10 अक्टूबर 2023 :गुरुकुल महिला महाविद्यालय में दिनांक 9 oct 2023 से कंप्यूटर  विज्ञान विभाग एवं  REMWHACK TECHNOLOGY के संयुक्त तत्वावधान मे web design and development विषय पर 6 दिवसीय कार्यशाला (workshop ) प्रारंभ की गई, जिसके प्रथम दिन remwhack technologies के CEO हरीश शर्मा द्वारा web design के मूलभूत सिद्धान्त और वेब पेज बनाने के लिए आवश्यक CSS और HTML से संबंधित जानकारी प्रदान की गई।


दूसरे दिन VS CODE सॉफ्टवेयर और बूटस्ट्रैप के बारे में सिखाया गया। एक आकर्षक वेब साइट बनाने के लिए एक वेबपेज में स्टाइलिंग ,कलर ,बटन बनाना आदि सिखाया गया।

कार्यक्रम में remwhack technologies फैकल्टी फैज़ान, ममता देवांगन,जीवेश तिवारी ,और गुरुकुल कॉलेज की ओर से डॉ अमिता तेलंग ,प्रियंका तिवारी, स्नेहा ठाकुर, अंशिका दुबे एवं BCA I II III की छात्राएं उपस्थित रहे।

No comments