Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

सूरजपुर : मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए विशेष शिविर

  सूरजपुर, 10 अगस्त 2023 भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सूरजपुर, रामानुजनगर...

 

सूरजपुर, 10 अगस्त 2023

भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सूरजपुर, रामानुजनगर, प्रेमनगर, बिहारपुर, ओड़गी, भैयाथान, लटोरी तथा प्रतापपुर को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों को द्वितीय विशेष पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 के तहत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 02 अगस्त 2023 को करने के उपरांत 02 अगस्त 2023 से 31 अगस्त 2023 तक दावा-आपत्ति प्राप्त किया जाना है। आयोग के निर्देशानुसार 12 अगस्त दिन शनिवार, 13 अगस्त दिन रविवार, 19 अगस्त दिन शनिवार एवं 20 अगस्त 2023 को विशेष शिविर का आयोजन किया जाना है।
अतएव आयोग द्वारा जारी निर्देश के परिपालन में आपको निर्देशित किया जाता है कि 12 अगस्त 2023 दिन शनिवार एवं 13 अगस्त 2023 दिन रविवार को सभी मतदान केन्द्र स्तर पर ग्राम कोटवार के माध्यम से मुनादी कराते हुये सभी बी.एल.ओ. एवं अभिहित अधिकारियों को मतदान केन्द्रों में उपस्थित होकर दावा-आपत्ति प्राप्त करने हेतु निर्देशित करते हुए सभी बी.एल.ओ. सुपरवाइजर को आबंटित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर उक्त तिथि को प्राप्त फॉर्माे की जानकारी एवं फोटोग्राफ्स इस कार्यालय को सायं 04.00 बजे तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें एवं उक्त शिविर तिथि को अपने तहसील क्षेत्रांतर्गत मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर फोटोग्राफ्स एवं पालन प्रतिवेदन इस कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।


No comments