Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

बालोद : प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन 31 अगस्त तक आमंत्रित

  बालोद|  प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किए जाने हेतु आनलाईन आवेदन 31 अगस्त तक आमंत्रित किया गया है। जिला महिला एवं बाल विकास अ...

 


बालोद| प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किए जाने हेतु आनलाईन आवेदन 31 अगस्त तक आमंत्रित किया गया है। जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने बताया कि इस पुरस्कार का उद्देश्य देश के बच्चों को उनकी असाधारण क्षमता को प्रोत्साहित करना है। जिन्होंने बहादुरी, खेल, सामाजिक सेवा और विज्ञान एवं प्राद्यौगिकी, पर्यावरण, कला, संस्कृति और नवाचार सहित सहित विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धि हासिल की हो। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने इन पुरस्कारों को ’प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ नाम से आरम्भ किया है। 

वीरता पुरस्कार सिक्खों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के छोटे पुत्रों साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह की महान वीरता और सर्वोच्च बिलिदान को श्रद्धांजलि के रूप में हमारे देश के बहादुर बच्चों को वीरता पुस्कार दिया जाता है। उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा ’प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ के संबंध मे निर्देश तथा गाईडलाईन प्रेषित की गई है तदनुसार राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हेतु नामांकन या आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 31 अगस्त 2023 तक निर्धारित की गई है। 

आवेदन हेतु पात्रता भारतीय निवासी हो, आवेदक की उम्र आवेदन तिथि को 18 वर्ष से अधिक न हो, घटना या उपलब्धि आवेदन तिथि से 02 वर्ष के भीतर होनी चाहिए। प्रथम 25 विजेता बालकों को एक पदक, प्रमाण पत्र एवं 01 लाख रुपये की राशि प्रदाय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आनलाईन आवेदन अर्वाड्स डाट जीओवी डाट इन पर किया जा सकता है।

No comments