नारायणपुर, 28 जुलाई 2023 जिले के ग्राम पंचायत बड़ेजम्हरी के ग्राम कोचवाही के गौठान में गोधन न्याय योजना में मां भवानी स्व-सहायता समूह को ज...
नारायणपुर, 28 जुलाई 2023
जिले के ग्राम पंचायत बड़ेजम्हरी के ग्राम कोचवाही के गौठान में गोधन न्याय योजना में मां भवानी स्व-सहायता समूह को जोड़ा गया है। समूह में 10 महिला सदस्य हैं, जिसमें अध्यक्ष कुमारी ध्रुव व सचिव रेवती ध्रुव ने बताया कि कोचवाही गौठान में समूह के द्वारा गोबर खरीदी कर वर्मी खाद बनाया जा रहा है। खाद को उचित मूल्य के दुकान के माध्यम से बेचा जा रहा है, जिससे अब तक समूह के खाते में लगभग 1 लाख 83 हजार 372 रूपये प्राप्त हुआ है। प्रत्येक सदस्य को लगभग 18 हजार रूपये की आमदनी हुई है। उन्होने बताया कि इस योजना से जुड़ने से पहले हम लोग मनरेगा, कुली, मजदूरी, खेती बाड़ी का काम किया करते थे। लेकिन जब से हम छत्तीसगढ़ सरकार के गोधन न्याय योजना के माध्यम से गौठान में जुड़कर काम करने लगे हैं, जिससे हमें अतिरिक्त आय का साधन मिल रहा है। हमारे आर्थिक स्थिति में सुधार होने लगी है। गौठान में कुछ घण्टे ही काम करना पड़ता है और उसके बदले में हमें लाभ मिल रहा है। उन्होने कहा कि हम बहूत खुश है, सरकार के इस योजना के लिए हम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते है।
No comments