Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

30 लीटर कच्ची महुआ शराब परिवहन करते आरोपी को गिरफ्तार कर डभरा पुलिस ने भेजा जेल

  मुखबिर सुचना पर शराब रेड कार्यवाही हेतु ग्राम सकराली डीपापारा नदी के किनारे में नाकाबंदी कर आरोपी मनोज कुमार निषाद पिता कौशल निषाद उम्र 33...

 मुखबिर सुचना पर शराब रेड कार्यवाही हेतु ग्राम सकराली डीपापारा नदी के किनारे में नाकाबंदी कर आरोपी मनोज कुमार निषाद पिता कौशल निषाद उम्र 33 साल साकिन सकराली थाना डभरा जिला सक्ती छ०ग० को 30 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 3000/- हजार रूपये को अपने मोटर सायकल फौसन प्रो कमाक सी जी 11 ए एम 8050 में परिवाहन करते हुये पकड़ा गया जो अपराध धारा सदर 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमाड पर भेजा गया। 

पुलिस अधीक्षक महोदय एमआर अहिर (भापुसे) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया, गायत्री सिंह (रापुसे) के द्वारा जिला में अवैध रूप से शराब कि ब्रिकी एवं तस्करी की रोकथाम के लिये कड़ी निर्देश दिये गये है।इस कार्यवाही में निरीक्षक के  महतो के मार्ग दर्शन मे प्रधान आरक्षक 348 मिथून सुल्तान, 24 किरीत सिदार आरक्षक 188 शिव यादव, 225 राधेश्याम बरेठ, 111 दिलसाय सोनवानी, 285 उमेन्द्र जायसवाल का विशेष योगदान रहा।

No comments