रायपुर। डंगनिया पानी टंकी के कमांड एरिया में 61 किलोमीटर पाईप लाईन बिछाने का कार्य पूरा होने के बाद अब उसकी टेस्टिंग की तैयारी है। इसमें ...
रायपुर। डंगनिया पानी टंकी के कमांड एरिया में 61 किलोमीटर पाईप लाईन बिछाने का कार्य पूरा होने के बाद अब उसकी टेस्टिंग की तैयारी है। इसमें हाईड्रो टेस्टिंग, क्लीनिंग, डिसइन्फेक्शन वर्क, नवीन पाईप लाईन की टेस्टिंग आदि काम किए जाने है।
इस दौरान आगामी एक माह तक डंगनिया पानी टंकी से शाम के समय पानी आपूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित होगी। नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 5 के जोन कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि डंगनिया पानी टंकी के कमांड एरिया में कुल 61 किलोमीटर पाईप लाईन बिछाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वर्तमान में इस पाईप लाईन का हाईड्रो टेस्टिंग, क्लीनिंग एवं डिसइन्फेक्शन का कार्य किया जा रहा है।
जिस कार्य हेतु डंगनिया पानी टंकी का पानी उपयोग में लिया जाना है। सामान्य दिवस में डंगनिया पानी टंकी से लगभग 1 घंटे पानी आपूर्ति होती है। वर्तमान में नवीन पाईप लाईन की टेस्टिंग होने के कारण आगामी एक माह तक डंगनिया पानी टंकी से होने वाली संध्याकालीन जलापूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित होगी, सुबह की जलापूर्ति यथावत जारी रहेगी।
No comments