रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित दूसरे जिलों में 11 अगस्त से 15 अगस्त तक झमाझम बारिश के साथ ही भारी बारिश हुई है. 16 अगस्त से राजध...
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित दूसरे जिलों में 11 अगस्त से 15 अगस्त तक झमाझम बारिश के साथ ही भारी बारिश हुई है. 16 अगस्त से राजधानी में तेज धूप पड़ने के कारण गर्मी और उमस फिर से बढ़ गई है. चिपचिपाहट भरी गर्मी से कूलर और पंखे भी राहत नहीं दे पा रहे हैं. शुक्रवार को राजधानी में हल्के बादल छाए हुए हैं. उमस भरी गर्मी का दौर अभी भी जारी है. मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने के आसार हैं.
छत्तीसगढ़ मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया एक चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे लगे दक्षिण पूर्व बांग्लादेश के ऊपर स्थित है. जो अगले 24 घंटे में प्रबल होकर अवदाब के रूप में परिवर्तित होने की संभावना है. इस मौसमी तंत्र के प्रबल होने के बाद पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में गंगेटिक, पश्चिम बंगाल, उत्तर ओडिशा, झारखंड और उत्तर छत्तीसगढ़ होते हुए आगे बढ़ सकता है. मानसून द्रोणिका पूर्व पाकिस्तान और उससे लगे दक्षिण पश्चिम राजस्थान, चूरू, दिल्ली, बरेली, मालदा, कोलकाता और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर चिन्हित निम्न दाब के केंद्र तटीय बांग्लादेश तक स्थित है. भारी बारिश का क्षेत्र मुख्यता दक्षिण छत्तीसगढ़ और उससे लगे उत्तर छत्तीसगढ़ के जिले में संभावित है.
शहरों का तापमान: गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री, रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री, पेंड्रा रोड अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 22 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री दर्ज किया गया
1 जून से 16 अगस्त तक जिलों में बारिश के आंकड़े: छत्तीसगढ़ में 1 जून से 16 अगस्त तक पूरे प्रदेश में 904.8 मिलीमीटर बारिश हुई है. सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर जिले में 2037.5 मिलीमीटर हुई है. सरगुजा में सबसे कम 385.2 मिमी औसत बारिश हुई. बालोद जिले में 1042.9 मिलीमीटर बारिश हुई है. बलरामपुर जिले में 474.6 मिलीमीटर बारिश हुई है. सूरजपुर जिले में 567.7 मिलीमीटर बारिश हुई है. जशपुर जिले में 510.7 बारिश हुई है. रायपुर अब तक 676.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है.
No comments