रायपुर में स्वतंत्रता दिवस के 75 वें वर्षगांठ पर हेरिटेज इंडिया परिवार ने बुजुर्गों और बच्चों के बीच मज़बूत स्तम्भ स्थापित करने हेतु हेरिटे...
रायपुर में स्वतंत्रता दिवस के 75 वें वर्षगांठ पर हेरिटेज इंडिया परिवार ने बुजुर्गों और बच्चों के बीच मज़बूत स्तम्भ स्थापित करने हेतु हेरिटेज इंडिया प्रदेशाध्यक्ष मेघा तिवारी ने मोवा स्थित फोकट पारा बस्ती में बच्चों एवं बुजुर्गों के साथ मिलकर स्वतंत्रता दिवस मनाया और उनके मूल्यों के प्रति जागरूकता के अभियान के साथ हेरिटेज इंडिया का शुभारंभ किया।
इस कार्यक्रम में पूजा मिश्रा एवं अवधेश शुक्ला कमल कुमार
राठौर. जितेंद्र जैन उमा घोंट एवं माया डोंगरे ने मिलकर सभी बस्ती वासियों के साथ झंडा वंदन कर एवं बच्चों को झंडा एवं फूड पैकेट देकर देश भक्ति एवं बच्चों एवं बुजुर्गों के बीच के प्याऐसार को जो आजकल के भौतिकवादी और रिश्तों पर धन की चाशनी चढ़ने से आपस में दूरी होने का कारण बन रही , उसे एकजुट करने का प्रयास किया
एवं देशभक्ति का अलख जगाया। अध्यक्षा मेघा तिवारी ने कहा कि हम ऐसे ही छोटे-छोटे प्रयास करके बुजुर्गों एवं बच्चों के बीच जो दूरी आई है उसे फिर से जोड़ कर एक अच्छे देश का निर्माण करेंगे एवं बच्चों के जीवन में हमेशा ही बड़ों का आशीर्वाद होना जरूरी है, इसे बच्चों के बीच रह कर बताया एवं उन्हें अपना प्यार एवं आशीर्वाद दिया तथा कार्यक्रम में सम्मिलित सभी ने अपना पूर्ण योगदान किया
No comments