पुलिस अधीक्षक कोंडागांव दिव्यांग पटेल (भा.पु.से.) के आदेश से एवं एडिशनल एसपी राहुल शर्मा के मार्गदर्शन मे कोंडागांव जिला अंतर्गत ग्राम बड...
पुलिस अधीक्षक कोंडागांव दिव्यांग पटेल (भा.पु.से.) के आदेश से एवं एडिशनल एसपी राहुल शर्मा के मार्गदर्शन मे कोंडागांव जिला अंतर्गत ग्राम बड़े डोंगर मे 03 दिवसीय जिला स्तरीय पुलिस कबड्डी प्रतियोगिता 2022 का शुभारंभ किया गया। एसडीओपी फरसगांव मणिशंकर चंद्रा के नेतृत्व मे हो रहे कबड्डी प्रतियोगिता मे कोंडागांव जिले से कुल 62 टीमें शामिल हुई है।
कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा मंचासीन अतिथियों के साथ सर्वप्रथम सरस्वती मां एवं दंतेश्वरी मां की प्रतिमा का पूजा किया गया। तत्पश्चात सभी रैफरी एवं कोच को टोपी एवं सीटी वितरण कर परियोगिता मे शामिल खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी गई। ग्रामीण क्षेत्र के युवा कबड्डी खिलाड़ियों ने पहली बार पुलिस अधीक्षक महोदय से मिलकर अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त की एवं कोंडागांव जिले के अंदरूनी ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के बड़े आयोजन कराने हेतु उनका आभार व्यक्त किया।
बड़े डोंगर प्रो कबड्डी मे पहला मैच मैदान नंबर 1 पर ग्राम गारे एवं कोहकापाल के मध्य हुआ जिसमे ग्राम कोहकपाल की टीम विजेता रही। ज्ञात हो कि 03 दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान कुल 61 मैच होने है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रत्येक मैच के दौरान मैन ऑफ द मैच पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। सभी खिलाड़ियों से मुलाकात के दौरान पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित खिलाड़ियों से बस्तर फाइटर भर्ती के संबंध में जानकारी देकर इसे रोजगार का एक सुअवसर बताया एवं युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पुलिस मे भर्ती होने मार्गदर्शन दिया।
तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान कोंडागांव साइबर सेल की टीम बड़ेडोंगर में उपस्थित रहेगी। इस दौरान आसपास के ग्रामीणों को साइबर फ्रॉड से संबंधित जानकारी एवं सावधानी के उपाय बताए जाएंगे। साथ ही माननीय मुख्यमंत्री द्वारा राज्य की महिलाओं के लिए शुरू किए गए अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी महिलाओं को दी जाएगी एवं यातायात पुलिस द्वारा लगातार यातायात नियमों की जानकारी देकर सड़क दुर्घटनाओं से बचने हेतु उपाय बताए जाएंगे।
प्रो कबड्डी मैच के उद्घाटन समारोह के दौरान एसडीओपी फरसगांव मणि शंकर चंद्रा, डीएसपी साइबर प्रतिभा चंद्रा, डीएसपी बस्तर फाइटर रुपेश कुमार, बड़ेडोंगेर सरपंच विद्या सागर नायक, कोराई उप सरपंच पंचम सिंह, कोटपाड सरपंच लच्छीन पोटाई, थाना प्रभारी फरसगांव हरि नंदन सिंह, थाना प्रभारी बड़े डोंगर सुनील खेश, थाना प्रभारी उरंदाबेड़ा नरेंद्र पुजारी, एवं अन्य थाना स्टाफ, व जनप्रतिनिधि शामिल रहे।
No comments