05 मार्च 2022: विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत मतगणना दिनांक 10 मार्च 2022 की जनपद में अग्रिम तैयारी निम्नवत है- 1- जनपद हमीरपु...
05 मार्च 2022: विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत मतगणना दिनांक 10 मार्च 2022 की जनपद में अग्रिम तैयारी निम्नवत है-
1- जनपद हमीरपुर की कुल 2 विधानसभा 228 हमीरपुर व 229 राठ में काउंटिंग हेतु 14-14 काउंटिंग टेबल की व्यवस्था की गई है तथा प्रत्येक विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर की 2-2 टेबल रहेंगी|
2- मतगणना पार्टी EVM में मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक, अतिरिक्त मतगणना सहायक व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रहेगा। इसी प्रकार बैलट काउंटिंग पार्टी में मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक, अतिरिक्त मतगणना सहायक रहेंगे।
3- मतगणना ईवीएम हेतु कुल 38 पार्टियों का गठन किया जाना है जिनमें से 19 पार्टियां प्रत्येक विधानसभा हेतु भेजी जाएंगी। कुल 152 कार्मिक।
4- मतगणना बैलट हेतु प्रत्येक श्रेणी के मतगणना कार्मिकों में 12-12 कार्मिक चयनित होंगे। कुल 48
5- इसके अतिरिक्त कुल 27 लोगों को अतिरिक्त आरक्षित मतगणना सहायक के रूप में लगाया गया है।
6- मतगणना कार्मिक विवरण
152 मतगणना कार्मिक ईवीएम
48 मतगणना कार्मिक बैलट
27 अतिरिक्त आरक्षित मतगणना
कार्मिक
7- उक्त मतगणना तैयारियों के अंतर्गत आज दिनांक 5 मार्च 2022 को समस्त मतगणना कार्मिकों का (चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों को छोड़कर) मतगणना का प्रथम प्रशिक्षण प्रातः 11:00 बजे से दो पालियों में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की मौजूदगी में संपन्न कराया गया।
8- मतगणना का द्वितीय प्रशिक्षण दिनांक 9 मार्च 2022 को समस्त मतगणना कार्मिकों को अपराहन 02:00 बजे से डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में प्रदान किया जाना नियत है।
आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में समस्त संबंधित को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ईवीएम मशीन की काउंटिंग प्रक्रिया एवं पोस्टल बैलट की काउंटिंग प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी / अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र ,अपर जिलाधिकारी न्यायिक नागेंद्र नाथ यादव , ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर संजय कुमार मीणा डीडीओ विकास , डिप्टी कलेक्टर रविंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
No comments