जिले के विकासखण्ड कुआकोण्डा का ग्राम पंचायत नहाड़ी तथा आश्रित ग्राम ककाड़ी नक्सल प्रभावित होने के कारण प्रायः शासकीय योजनाओं के कियान्वयन ...
जिले के विकासखण्ड कुआकोण्डा का ग्राम पंचायत नहाड़ी तथा आश्रित ग्राम ककाड़ी नक्सल प्रभावित होने के कारण प्रायः शासकीय योजनाओं के कियान्वयन में अवरोध आते रहे है। परिणाम स्वरूप ग्रामीणों को आधारभूत सुविधाएँ प्राप्त करने में लगातार मशक्कत करनी पड़ती थी। कलेक्टर श्री दीपक सोनी की ग्रामीणों के प्रति संवेदनशीलता एवं कार्य के प्रति प्रतिबद्धता से ग्राम नहाड़ी के ग्रामीणों की तस्वीर बदलनी प्रारंभ हो चुकी है। कलेक्टर के दिशा-निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में अरनपुर से नहाड़ी एवं ककाड़ी तक सड़क व्यवस्थित हुई है, जो पहले नक्सलियों द्वारा काटी गई थी। सड़क व्यवस्थित होने से आवागमन सुचारू हो सका और मूल भूत सुविधाएँ ग्राम स्तर पर उपलब्ध हो रही है। ग्राम की राशन दुकान जो पहले अरनपुर में संचालित होती थी, इस माह से नहाड़ी में ही संचालित किया जाकर ग्रामीणों को उनके ही गांव से खाद्यान- चॉवल, शक्कर, नमक, चना, गुड़ का विक्रय किया गया। गाँव में ही राशन पहुंचने से हितग्राहियों को अब अनरपुर से 35-40 किलो वजन ढोकर लाने की मजबूरी से निजात मिल गयी है। गाँव में ही राशन दुकान खुलने से ग्रामीणों में खुशी है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से अपनी मांग के त्वरित निराकरण पर खुशी जाहिर कर जिला प्रशासन को साधुवाद दिया है।
No comments