Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, April 27

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking :
//

एन.जी.ओ. गुलाब बाबा फाउंडेशन एवं उत्कल महिला महामंच ने जय स्तंभ चौक क्षेत्र में चलाया जन-जागरूकता अभियान

  जिला प्रशासन, रायपुर के मार्गदर्शन पर गुलाब बाबा फाउंडेशन और उत्कल महिला महामंच द्वारा शहर के अलग-अलग स्थानों पर जन-जागरूकता अभियान चलाया ...

 


जिला प्रशासन, रायपुर के मार्गदर्शन पर गुलाब बाबा फाउंडेशन और उत्कल महिला महामंच द्वारा शहर के अलग-अलग स्थानों पर जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आज संस्था ने जय स्तंभ चौक क्षेत्र में लोगों को मास्क वितरण कर सीनियर सिटीजन को बूस्टर डोज़ लगवाने के लिए प्रेरित किया। संस्था द्वारा कोरोना संक्रमित होने की स्थिति में जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम नम्बर- 07712445785, 7880100331, 7880100332 पर जानकारी देने, होम आइसोलेशन पोर्टल के लिंक http://homeisolation.cgcovid19.in पर पंजीकरण से मिलने वाली जरूरी सेवाओं की भी जानकारी दी। इस दौरान टीम की सावित्री जगत, हेमा सागर, पिंकी निहाल, गौतम मेश्राम और आशा अरोड़ा उपस्थित रहीं।

No comments