छत्तीसगढ़ की प्रकृति ढेर सारी विभिन्न प्रजाति के जीवों से भरी हुई है यहां का वातावरण जीवों के रहने के लिए उपयुक्त है इस तरह जोकर तितली का...
छत्तीसगढ़ की प्रकृति ढेर सारी विभिन्न प्रजाति के जीवों से भरी हुई है यहां का वातावरण जीवों के रहने के लिए उपयुक्त है इस तरह जोकर तितली का छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मिलना इस ओर इशारा करता है कि छत्तीसगढ़ में तितली का संरक्षण आवश्यक है।
शोधकर्ता अविनाश मौर्य जो की वन्यजीव विशेषज्ञ होने के साथ साथ छत्तीसगढ़ में काई सालो से वन्यजीव संरक्षण कर रहे हैं।उन्होने चरोदा (दुर्ग-जिला) में 24 अप्रैल 2021 को एक जोकर नाम की तितली रिकॉर्ड की जो की छत्तीसगढ़ में पहला रिकॉर्ड सबित हुआ...अविनाश ने बताया की पिछले अप्रेल से वो उस तितली के शोध में लगे हुए हैं...जैसा की अविनाश ने बताया की ये तितली सितंबर माह तक मिलन करने के बाद अंडे देता है..
अविनाश बताए कि सितंबर से देखते हुए पिछले माह उन्हे 6 अक्टूबर 2021को जोकर तितली के कैटरपिलर(लार्वा) मिले ... और उसी दिन जोकर तितली के नए होस्ट प्लांट(मेंजबान पौधे) के बारे में जानकारी प्राप्त हुई क्योंकि पौधा भी ऐसा जिसमे कई खुबियां हैं और इन खुबियो के साथ वो पौधा मेडिकल (दवा) के रूप में भी कामगर है ..., जिसे तितली के कैटरपिलर(लार्वा) पत्ते को खा रहे ,और अपनी अलग दुनिया जी रहे ।
जो की छत्तीसगढ़ के लिए अब तक का नया पौधे का भी रिकॉर्ड है...इससे पहले 2011 में मध्य प्रदेश में यह पौधा रिकॉर्ड हुआ था..
अविनाश ने ये भी बताया की नवंबर तक उन्हें हर आकार के साथ अलग दिन के और अलग-अलग मौसम में उसी तितली के लार्वा के फोटोग्राफ मिले ये भी की छत्तीसगढ़ के लिए अलग रिकॉर्ड है
इसी तरह उन्होंने बताया की जिस अक्टूबर-नवंबर महीने में कैटरपिलर मिले उसी महीने तितली को भी उड़ते हुए देखा गया,तो इसी तरह अविनाश ने बताया की अब तक इस तितली को उड़ते हुए देखना 8 महीनों तक ये छत्तीसगढ़ राज्य के लिए इस तितली का अलग रिकॉर्ड हैं...
अपना छत्तीसगढ़ 9वां राज्य बना इस तितली के मिलने पर अविनाश को ये तितली छग मुख्यमंत्री के आवास स्थल चरोदा के रेल्वे क्षेत्र में मिली , अविनाश के साथ इस शोध में वहा के लोग आशिष ,टोमन और साईं और अन्य लोगों ने भी साथ दिया।
अविनाश ने बताया की यह भारत में कम मिलने वाली तितलियों में से एक है, इसलिए छत्तीसगढ़ में इसके संरक्षण में हमें बहुत काम करने की आवश्यकता है.
No comments