मेघा तिवारी की रिपोर्ट ,रायपुर। वाणिज्यिक कर मंत्री टीएस सिंहदेव ने सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन, रायपुर द्वारा प्रकाशित मासिक ई-पत्रिका ’टैक्...
मेघा तिवारी की रिपोर्ट ,रायपुर। वाणिज्यिक कर मंत्री टीएस सिंहदेव ने सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन, रायपुर द्वारा प्रकाशित मासिक ई-पत्रिका ’टैक्स अपडेट’ का विमोचन किया। उन्होंने सिविल लाइन स्थित अपने शासकीय निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में इस पत्रिका का ऑनलाइन विमोचन किया। सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा इस पत्रिका का प्रकाशन पहली बार किया गया है।
वाणिज्यिक कर मंत्री सिंहदेव ने ’टैक्स अपडेट’ का विमोचन करते हुए कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद इसके प्रावधानों में लगभग एक हजार से ज्यादा संशोधन कर सर्कुलर जारी किए गए हैं। आज भी इसके स्वरूप को समझना आम व्यापारियों के लिए कठिन है। इस पत्रिका के माध्यम से उन्हें जीएसटी के प्रावधानों और नियमों को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। उन्होंने संपादक मंडल एवं बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए पत्रिका की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।
सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन, रायपुर के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने बताया कि लगभग छह दशक पुराने उनके एसोसिएशन द्वारा पहली बार इस मासिक ई-पत्रिका का प्रकाशन किया जा रहा है। इसके माध्यम से कर सलाहकारों, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, विभागीय अधिकारियों एवं व्यवसायियों को नियमित रूप से जीएसटी एवं वैट संबधी जानकारी ई-मेल और मोबाइल पर उपलब्ध होगी। पत्रिका के विमोचन के दौरान वर्चुअल कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के सचिव भाविक शाह, प्रचार सचिव गोपीचंद लालवानी, संपादक मंडल के सदस्य कैलाश अग्रवाल एवं विकास पांडे तथा वरिष्ठ सदस्य रमेश वर्ल्यानी, सुरेश लाल, महेश शर्मा, शिव सोनी, संजय कंदोई, महेंद्र पंसारी, गोपाल तावनिया और संतोष दुबे सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न बार एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे।
No comments