मेघा तिवारी की रिपोर्ट ,रायपुर। टाटीबंध रायपुर निवासी रिटायर्ड इंजीनियर को झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। रायपुर पुलिस...
मेघा तिवारी की रिपोर्ट ,रायपुर। टाटीबंध रायपुर निवासी रिटायर्ड इंजीनियर को झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। रायपुर पुलिस ने 3 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों ने लाखों रुपये की ठगी की थी।
मिली जानकारी के अनुसार बैंक खाता केवायसी अपटेड करने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी करने वाले जामताड़ा
(झारखण्ड) के 3 अंर्तराज्यीय ठग को गिरफ्तार किया गया।
थाना आमानाका क्षेत्रांतर्गत टाटीबंध रायपुर निवासी रिटायर्ड इंजीनियर को झांसा देकर प्रार्थी के खाते से नगदी 20 लाख रूपये की ऑनलाइन ठगी कर अपने खातों मे ट्रांसफर कर लिए थे। आरोपियों के कब्जे से अलग – अलग बैंकों के 9 एटीएम कार्ड, पासबुक, चेकबुक, अलग – अलग कंपनियों के 20 सिम कार्ड, 07 नग मोबाईल फोन जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में सतीश दास, थाना नारायणपुर जिला जामताड़ा झारखण्ड़, कुंदन दास थाना सराईढ़ेला जिला धनबाद झारखण्ड, श्याम दास थाना सराईढ़ेला जिला धनबाद झारखण्ड शामिल है।
No comments