मृत्युंजय निर्मलकर,स्पोर्ट डेस्क:लगातार चोटों से प्रभावित इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैरी गर्नी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास लेने क...
मृत्युंजय निर्मलकर,स्पोर्ट डेस्क:लगातार चोटों से
प्रभावित इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैरी गर्नी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से
संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। गर्नी को पिछले साल चोट लग गई थी, जिसके चलते वे आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए नहीं खेल सके थे।
नॉटिघम में जन्मे गर्नी ने 2014 में इंग्लैंड के लिए 10 वनडे और दो टी-20
इंटरनेशनल मैच खेले। गर्नी ने सोशल मीडिया पर रिटायरमेंट की घोषणा की।
गर्नी ने कहा, 'मेरे लिए संन्यास लेने का समय आ गया है। मैंने कंधे की चोट से उबरने की कोशिश
की लेकिन मैं इस बात से दुखी हूं कि मुझे अपना करियर इस कारण खत्म करना पड़ा है।
जब मैं 10 साल का था तब मैंने पहली बार गेंद हाथ में पकड़ी थी। उसके बाद क्रिकेट
24 सालों तक मेरे जीवन का हिस्सा रहा है और मेरे लिए यह यात्रा शानदार रही।
इंग्लैंड और कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलना मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा सपना
था। इस दौरान मैंने आठ ट्रॉफियां अपने नाम कीं, जिसमें द ब्लास्ट, बिग बैश लीग और कैरिबियन प्रीमियर लीग शामिल हैं।'
गेंदबाज गर्नी ने यह भी
कहा कि, 'मैंने हमेशा क्रिकेट छोड़ने की तैयारी की है और मैंने अब एक
बिजनेस में नया रास्ता खोज लिया है, जो मुझे
वही उत्साह देता है। ऐसा ही कुछ मैंने कई साल पहले क्रिकेट खेलने की शुरुआत में
महसूस किया था।' उन्होंने प्रोफेशेनल क्रिकेट
में अपने करियर के दौरान सभी फॉर्मेंट को मिलाकर 614 विकेट
लेने के साथ क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।
No comments