Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

//

Breaking :

latest
//

कोविड काल में मुस्तैदी से कर रही डायल 112 कार्य , प्रसव पीड़ा के रिकार्ड 42480 कॉल हुए प्राप्त , 122 बच्चे जन्मे पुलिस वैन में

   रायपुर, डायल 112 की टीमो ने रिकॉर्ड 42480 प्रसव पीड़ा के कॉल प्राप्त करते हुए कोरोना जैसे संकट की घड़ी  में पुलिस और डायल 112 ने मुस्तैदी...

 


 रायपुर, डायल 112 की टीमो ने रिकॉर्ड 42480 प्रसव पीड़ा के कॉल प्राप्त करते हुए कोरोना जैसे संकट की घड़ी  में पुलिस और डायल 112 ने मुस्तैदी से काम किया है।  प्रसव पीड़ा होने पर महतारी एक्सप्रेस को कॉल करने से ज्यादा लोग पुलिस और डायल 112 को कॉल किया ।इस कोरोना संकट काल में  महतारी एक्सप्रेस से कहीं ज्यादा पुलिस की पीसीआर वैन पर मरीजों का भरोसा बढ़ा है। आलम ये है कि  महतारी एक्सप्रेस को बुलाना छोड़ मरीजों ने पुलिस वैन को मदद के लिए कॉल किया। डॉयल 112 के पास हाल के 3 महीने के अंदर फोन कॉल्स की रिकार्ड संख्या दर्ज की गई है जो काफी चौकाने वाली  है।


पुलिस के डाॅयल 112 में प्रसव पीड़ा के 42480 फोन कॉल्स पहुंचे। जिस पर रिस्पॉन्स टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए गर्भवती महिलाओं को पुलिसकर्मियों ने अपनी गाड़ी में अस्पताल तक पहुंचाया है। इस अवधि में इतने प्रकरण महतारी एक्सप्रेस के पास भी नहीं आए हैं। सीधे फोन काॅल्स आने के बाद पुलिस ने पीड़ित महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया और उपचार तक के इंतजाम किए।


डाॅयल 112 के पास मौजूदा रजिस्टर में रिकार्ड के मुताबिक 120 से ज्यादा नवजात बच्चे पुलिस वैन में ही जन्मे हैं। दो महीने के अंदर यह भी एक तरह से रिकार्ड है। पुलिस का कहना है कि ज्यादातर प्रकरण ऐसे रहे हैं, जिसमें परिजनों को महतारी एक्सप्रेस की सलाह देने के बाद उन्होंने वहां से रिस्पांस नहीं मिलने के बाद मदद की गुहार लगाई। मामलों की गंभीरता को देखकर पुलिस ने भी उनके लिए अपनी क्विक रिस्पांस वैन दौड़ा दी।


 डाॅयल  112 एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया है कि प्रसव पीड़ा के केस में प्राथमिकता के साथ मदद करने टीमों को प्रशिक्षित किया गया है। बाकायदा अब पुलिस वैन में प्रसव पीड़ा संबंधी केस होने पर लाभकारी दवाइयां भी रख रहे हैं ताकि ऐसी दवाएं जच्चा और बच्चा दोनों के काम आ सकें।


शहरों से ज्यादातर मायूस लोग  डाॅयल 112 के पास आए प्रसव पीड़ा के प्रकरणों में मदद के लिए सबसे ज्यादा बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर जिले से लोगों ने फोन घुमाया है। तीनों जिलाें से करीब 5 हजार लोगों ने प्रसव पीड़ा के दौरान उपचार के लिए मदद मांगी। ये फोन कॉल्स जनवरी के बाद दर्ज किए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा केस लॉकडाउन लगने के बाद के हैं।


 उपचार संबंधी शिकायतें

कोविड काल के दौरान पुलिस ने संक्रमितों के घर तक गाड़ियां दौड़ाई हैं। 31512 संक्रमितों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जबकि लगभग 80 हजार ऐसे केस हैं, जिसमें उपचार संबंधी, लापरवाही बरतने और फिर अस्पतालों में तकलीफ के संबंध में सूचनाएं दी गई हैं।


संक्रमण के दौरान जहां जरूरतमंदों की मदद के लिए पुलिस ने अपनी मुस्तैदी बढ़ाए रखी, वहीं विभाग को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। डाॅयल 112 में अटैच चार जवानों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। रायपुर से सेवाराम यादव, हरिशम टंडन, कबीरधाम से हरिकुमार चंद्राकर और कोरबा से भोजेंद्र साहू का काेरोना से निधन हो गया। कोविड संक्रमण के दौरान सभी ड्यूटी में रहते हुए महामारी से ग्रसित हुए थे।


हर मोर्चे पर मुस्तैद कोरोनाकाल में पुलिस ने डाॅयल 112 के जवानों को हर मोर्चे के लिए तैनात किया। इसी दौरान जब प्रसव पीड़ा के मामलों में फोन आने लगे, तत्काल प्रभाव से उनकी मदद करने गाड़ियां दौड़ाईं। सौ से ज्यादा केस में महिलाओं ने पुलिस गाड़ी में ही बच्चों को जन्म दिया। उन्हें सुरक्षित अस्पताल तक पहुंचाया गया।


No comments