रायपुर , मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम ...
रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगायी गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में विभाग की योजनाओं से लाभान्वित महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित सामग्रियों, आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र के प्रतिरूप और पोषण वाटिका के स्टॉल लगाए गए थे। आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र के स्टॉल में मुख्यमंत्री ने नन्हें बच्चों का अन्नप्राशन और गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कर सुपोषण का संदेश दिया। इस अवसर पर बच्चों ने खेल-खेल में नाच-गाकर सीखने की गतिविधियां की जिसे देखकर मुख्यमंत्री ने खुश होकर बच्चों को चॉकलेट बांटा। मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी में आए दिव्यांग महिला समूह की भी सराहना की। प्रदर्शनी में महिला समूहों द्वारा स्व-निर्मित बैग, साबुन, वाशिंग पाउडर, मसाले, सेनेटाइजर, मास्क, सजावटी समान, छत्तीसगढ़ी व्यंजन, सौन्दर्य प्रसाधनों सहित विभिन्न उत्पादों के स्टॉल लगाए गए थे।
इस अवसर पर
महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, संसदीय सचिव डॉ. रश्मि आशीष सिंह, विधायक ममता चंद्राकर और अनिता शर्मा, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक, राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान, जिला पंचायत रायपुर की अध्यक्ष डोमेश्वरी
वर्मा,
पूर्व जिला
पंचायत अध्यक्ष शारदा वर्मा सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से आईं महिलाएं बड़ी
संख्या में उपस्थित थीं।
No comments